Move to Jagran APP

Stock Market Closing Bell: शेयर बाजार जबरदस्त उछाल के साथ बंद, सेंसेक्स में 724 अंकों की बढ़त, निफ्टी 12,100 के पार

आज हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार भारी उछाल के साथ बंद हुआ। BSE का सेंसेक्स 724.02 अंक ऊपर 41340.16 के स्तर पर और NSE का निफ्टी 211.80 अंक उछलकर 12120.30 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 शेयर हरे निशान और 2 शेयर

By NiteshEdited By: Published: Thu, 05 Nov 2020 03:53 PM (IST)Updated: Thu, 05 Nov 2020 03:53 PM (IST)
Stock Market Closing Bell: शेयर बाजार जबरदस्त उछाल के साथ बंद, सेंसेक्स में 724 अंकों की बढ़त, निफ्टी 12,100 के पार
stock market closing on thrusday sensex jumps 724 points nifty above 12000

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर अनिश्चितता के बावजूद वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख से गुरुवार को सेसेंक्स 724 अंक की छलांग के साथ 41,000 अंक के स्तर को पार कर गया। यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है जब बाजार लाभ के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के रुख के साथ खुलने के बाद दिनभर सकारात्मक दायरे में रहा। BSE का सेंसेक्स 724.02 अंक ऊपर 41,340.16 के स्तर पर और NSE का निफ्टी 211.80 अंक उछलकर 12,120.30 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 शेयर हरे निशान और 2 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

loksabha election banner

आज सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 499.51 अंक ऊपर 41115.65 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत 143.80 अंकों की तेजी के साथ 12052.30 पर हुई। पिछले कारोबरी दिन सेंसेक्स 355.01 अंक बढ़कर 40,616.14 और एनएसई निफ्टी 95 अंक मजबूत होकर 11,908.50 अंक पर बंद हुआ। 

एसबीआई में सबसे अधिक पांच प्रतिशत का लाभ दर्ज किया गया। टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और एचसीएल टेक के शेयर भी लाभ में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान के निक्की में भी अच्छी बढ़त दर्ज हुई।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जो बाइडेन की जीत के संकेतों के बीच रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 40 पैसे मजबूत होकर 74.36 (अनंतिम) पर बंद हुआ। कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में तेजी और अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख के चलते रुपये को मजबूती मिली। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.35 पर खुला और कारोबार के अंत में 74.36 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 40 पैसे की बढ़त को दर्शाता है। 

रुपया बुधवार को 35 पैसे की गिरावट के साथ 10 सप्ताह के निचले स्तर 74.76 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.22 प्रतिशत गिरकर 93.20 पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को सकल आधार पर 146.22 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसबीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.75 प्रतिशत गिरकर 40.92 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो आज सभी शेयर हरे निशान में बंद हुए

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की मजबूत कमाई के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार मध्य फरवरी के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुए। SBI को मौजूदा वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में अच्छा-खासा मुनाफा हुआ है। देश के सबसे बड़े बैंक का शुद्ध लाभ जुलाई से सितंबर तिमाही में 51.9 फीसद बढ़कर 4,574 करोड़ रुपये रहा है। बैंक का शुद्ध लाभ एक साल पहले की समान अवधि में 3,012 करोड़ रुपये रहा था। शुद्ध ब्याज आय और संचालन आय बढ़ने व कम प्रोविजन के चलते बैंक के शुद्ध लाभ में यह इजाफा हुआ है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.