Move to Jagran APP

Share Market: सेंसेक्स 612 अंक उछला, निफ्टी 16700 के करीब बंद

stock market शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। आज कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 611.55 अंक यानी 1.09 फीसद की बढ़त के साथ 56930.56 के स्तर पर बंद हुआ।

By NiteshEdited By: Published: Wed, 22 Dec 2021 04:05 PM (IST)Updated: Wed, 22 Dec 2021 04:05 PM (IST)
Share Market: सेंसेक्स 612 अंक उछला, निफ्टी 16700 के करीब बंद
Share Market Update Sensex jumps 611 points Nifty closes above 16965

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। आज कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 612 अंक यानी 1.09 फीसद की बढ़त के साथ 56,930.56 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 184.60 अंक यानी 1.10 फीसद बढ़त के साथ 16,955.45 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में Tata Motors, Divis Laboratories, Hindalco Industries, Bajaj Finance और Eicher Motors निफ्टी के टॉप गेनर रहे। SBI Life Insurance, Wipro, Power Grid Corporation, Adani Ports और IOC टॉप लूजर रहे।

loksabha election banner

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ घरेलू बाजार में तेजी रही। चौतरफा तेजी देखी गई। मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन बेहतर रहा। शेयरों के भाव में गिरावट से निवेशकों को लिवाली का अच्छा मौका मिला।’’

वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच प्रमुख इंडेक्स रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडटी में बढ़त को देखते हुए इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स बुधवार को 612 अंक चढ़ा। सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस लगभग 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ भारती एयरटेल, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसबीआई में शीर्ष पर रहा। दूसरी ओर विप्रो, आईटीसी और नेस्ले इंडिया पिछड़ गए।

यूरोप में स्टॉक एक्सचेंज भी मध्य सत्र सौदों में सकारात्मक नोट पर कारोबार कर रहे थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत बढ़कर 74.24 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया पांच पैसे की तेजी के साथ 75.54 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। सीमित दायरे वाले कारोबार के दौरान घरेलू शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबारी धारणा मजबूत होने से रुपया मजबूत हुआ। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट तथा विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने से भी रुपये को समर्थन मिला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.