Move to Jagran APP

Share Market: शेयर बाजार में बहार, Sensex 763 अंक और Nifty 208 अंक उछलेे

Share Market शुरुआती कारोबार में NSE का Nifty50 208.15 अंकों की बढ़त के साथ 11409.90 पर कारोबार करता नजर आया।

By Manish MishraEdited By: Published: Mon, 02 Mar 2020 09:26 AM (IST)Updated: Mon, 02 Mar 2020 11:12 AM (IST)
Share Market: शेयर बाजार में बहार, Sensex 763 अंक और Nifty 208 अंक उछलेे
Share Market: शेयर बाजार में बहार, Sensex 763 अंक और Nifty 208 अंक उछलेे

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। हफ्ते के पहले दिन एशियाई शेयर बाजार की तर्ज पर भारतीय शेयर बाजारों में भी तेजी देखी गई। शुरुआती कारोबार में NSE का Nifty50 208.15 अंकों की बढ़त के साथ 11,409.90 पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, BSE के Sensex में 763.18 अंक यानी 1.99 फीसद की बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्‍स में शामिल Tech Mahindra, Kotak Mahindra Bank और महिंद्रा एंड महिंद्रा में गिरावट देखी गई। 

loksabha election banner

Nifty50 में शामिल जिन कंपनियों में सबसे अधिक बढ़त दर्ज की गई उनमें Vedanta (4.21 फीसद), INFRATEL (3.75 फीसद), आईसीआईसीआई बैंक (3.64 फीसद), कोल इंडिया (3.53 फीसद) और हिंडाल्‍को (3.37 फीसद) शामिल हैं। 

Dollar vs Rupee

डॉलर के मुकाबले आज रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। रुपया डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की मजबूती के साथ 72.07 के स्तर पर खुला है। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में य‍ह डॉलर के मुकाबले 63 पैसे टूटकर 72.18 के स्तर पर बंद हुआ था।

सोमवार को शुरुआती कारोबार में लगभग सभी एशियाई शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार होता देखा गया। वैश्विक व्‍यापार पर कोरोना वायरस के प्रभाव के मद्देनजर पिछले हफ्ते कुछ बेचमार्क सूचकांकों में तो 10 फीसद तक की गिरावट दर्ज की गई थी। सोमवार को जापान का Nikkei 225 1.1 फीसद और हैंग सेंग 0.70 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया। चीन का Shanghai Composite Index में भी 2.7 फीसद का उछाल दर्ज किया गया।  

पिछले हफ्ते वैश्विक बाजार हुए धराशाई

पिछले हफ्ते वैश्विक बाजारों में भारी गिरावट देखी गई थी। अमेरिका में S&P 500 11 फीसद लुढ़क गया वहीं, Dow Jones में 12 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। ब्रिटेन का FTSE सूचकांक 11 फीसद और जर्मनी का DAX 12 फीसद टूट गया था। एशियाई शेयर बाजार की बात करें तो दक्षिण कोरिया के KOSPI में 8 फीसद, हांगकांग के Hang Seng इंडेक्‍स में 4 फीसद और जापान के Nikkei में 10 फीसद की गिरावट देखी गई। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.