नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने हाल में रेकरिंग डिपोजिट (आरडी) के ब्याज दरों में कटौती की है। नयी दरें दस सितंबर से प्रभावी होंगी। इससे हर महीने कुछ पैसे बचाकर निवेश करने वालों को झटका लगा है क्योंकि अब एक आम नागरिक को एक साल की आरडी पर 5.80 फीसद का ही ब्याज मिलेगा। इस अवधि के निवेश पर बैंक पहले छह फीसद का ब्याज देता था।
एसबीआई में 12 माह से लेकर 120 माह तक की अवधि के लिए आरडी किया जा सकता है। नयी दरों के लागू होने के बाद विभिन्न अवधि की आरडी पर आम लोगों को 5.80-6.25 फीसद का ब्याज मिलेगा। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसद का अतिरिक्त ब्याज मिलता है।
भारतीय स्टेट बैंक ने एक साल की अवधि की आरडी पर ब्याज दर में 0.20 फीसद की कटौती की है। आम नागरिक को अब एक साल की आरडी पर 5.80 फीसद का ही ब्याज मिलेगा। इस अवधि के निवेश पर पहले छह फीसद का ब्याज मिलता था।
बैंक ने दो साल की अवधि की आरडी पर ब्याज दर में 0.20 फीसद की कटौती की है। इससे पहले इस अवधि की आरडी पर 6.70 फीसद का ब्याज मिलता लेकिन अब इस पर 6.50 फीसद का ब्याज मिलेगा।
SBI ने 3-5 साल की अवधि की आरडी पर ब्याज दर में 0.25 फीसद की कटौती की है। अब इस अवधि के निवेश पर 6.25 फीसद का ब्याज मिलेगा।
SBI के आरडी पर 10 सितंबर के बाद अब इतना मिलेगा ब्याज
एक साल- 5.80%
एक साल से दो साल- 6.50%
दो साल से तीन साल- 6.25%
तीन साल से पांच साल- 6.25%
पांच से दस साल- 6.25%
Posted By: Ankit Kumar
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप