Move to Jagran APP

RBI बचत खातों में आवश्यक न्यूनतम बैलेंस के नियमों की करेगा समीक्षा

वर्तमान में आवश्यक न्यूनतम शेष राशि और नॉन-मेंटेनेंस का जुर्माना विभिन्न बैंकों में अलग-अलग है। औसत मासिक बैलेंस भी भिन्न जगहों की शाखाओं में अलग-अलग होता है।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Fri, 30 Aug 2019 09:54 AM (IST)Updated: Fri, 30 Aug 2019 12:26 PM (IST)
RBI बचत खातों में आवश्यक न्यूनतम बैलेंस के नियमों की करेगा समीक्षा
RBI बचत खातों में आवश्यक न्यूनतम बैलेंस के नियमों की करेगा समीक्षा
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा है कि वह बचत खातों के लिए आवश्यक न्यूनतम शेष राशि और बैंक द्वारा लगाए जाने वाले जुर्माने के दिशानिर्देशों की समीक्षा करेगा। वर्तमान में आवश्यक न्यूनतम शेष राशि और नॉन-मेंटेनेंस का जुर्माना विभिन्न बैंकों में अलग-अलग है। आमतौर पर विदेशी और निजी लेंडर्स 600 रुपये तक का उच्च शुल्क लेते हैं, जबकि पब्लिक सेक्टर के बैंक काफी कम शुल्क लेते हैं। औसत मासिक बेलेंस भी मेट्रो, शहरों, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों की शाखाओं में भिन्न-भिन्न होता है।

मौजूदा नियमों के अनुसार, बैंकों द्वारा खाताधारकों को एसएमएस, ईमेल या पत्र भेजकर खाते के बैंलेस को रिस्टोर करने के लिए कहना चाहिए। साथ ही बैंकों को इसके लिए खाताधारकों को एक महीने का समय देना चाहिए। अगर आवश्यक मासिक बैंलेंस में बदलाव किया गया है, तो भी बैंकों को इस बारे में खाताधारकों को सूचित करना चाहिए।

गौरतलब है कि 10 जून को आरबीआई ने बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट्स (BSBDA) से जुड़े कुछ नियमों को आसान बनाया है। इनमें एक महीने में न्यूनतम 4 विड्रॉल (निकासी) की अनुमति, एटीएम या एटीएम कम डेबिट कार्ड जारी करना और एक महीने में कितनी भी बार कितनी भी राशि जमा करने की अनुमति शामिल है। बता दें कि प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) और BSBDA के तहत खुले बचत खातों पर न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने का नॉन-मेंटेनेंस शुल्क नहीं लगता है।

लोकसभा में सरकार द्वारा बताए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले तीन सालों में बचत खाताधारकों ने न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने के शुल्क के रूप में बैंकों को करीब 10,000 करोड़ रुपये चुकाए हैं। इसमें से 18 पब्लिक सेक्टर के बैंकों ने 6,155 करोड़ रुपये वसूले और 4 बड़े निजी सेक्टर के बैंकों ने 3,567 करोड़ रुपये शुल्क लिया।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.