Move to Jagran APP

रिलायंस को तीसरी तिमाही में 11,640 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ, जियो को 1,350 करोड़ रुपये का मुनाफा

कंपनी ने एक बयान में कहा कि कन्सालडैटड राजस्व 1.4 फीसद घटकर 168858 करोड़ रुपये रह गया।

By NiteshEdited By: Published: Fri, 17 Jan 2020 07:21 PM (IST)Updated: Sat, 18 Jan 2020 10:13 AM (IST)
रिलायंस को तीसरी तिमाही में 11,640 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ, जियो को 1,350 करोड़ रुपये का मुनाफा
रिलायंस को तीसरी तिमाही में 11,640 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ, जियो को 1,350 करोड़ रुपये का मुनाफा

नई दिल्ली, पीटीआइ। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को अपने नतीजे जारी किए। कंपनी के 31 दिसंबर, 2019 को समाप्त तीसरी तिमाही में कन्सालडैटड नेट प्रॉफिट में 13.5 फीसद 11,640 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। कंपनी को लगातार उसके खुदरा और दूरसंचार क्षेत्र के ग्राहकों के बढ़ने से यह फायदा हुआ है।

loksabha election banner

रिलायंस इंडस्ट्रीज का अक्टूबर-दिसंबर में शुद्ध लाभ 11,640 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह लाभ 10,251 करोड़ रुपये था। कंपनी ने एक बयान में कहा कि कन्सालडैटड राजस्व 1.4 फीसद घटकर 168,858 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का खुदरा कारोबार EBITDA 58 फीसद बढ़कर 2,389 करोड़ रुपये हो गया, जबकि जियो ने 1,350 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। 

रिलायंस जियो का लाभ तीसरी तिमाही में बढ़कर 62.5 फीसद रहा। जियो ने एक साल पहले इसी तिमाही में 831 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने अपने परिचालन राजस्व में 28.3 फीसद की वृद्धि दर्ज की, जो कि 13,968 करोड़ रुपये रही, एक साल पहले की अवधि में यह 10,884 करोड़ रुपये थी।

31 दिसंबर, 2019 को रिलायंस जियो के ग्राहक आधार में 32.1 फीसद की वृद्धि हुई, जो वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 37 करोड़ थी और तिमाही के दौरान प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व 128.4 रुपये था। अपने नेटवर्क पर तिमाही के दौरान कुल वायरलेस डेटा ट्रैफ़िक 39.9 साल-दर साल आधार से बढ़कर 1,208 करोड़ जीबी हो गया और तिमाही के दौरान वोइस ट्रैफिक 30.3 फीसद उछलकर 82,640 करोड़ मिनट हो गया।

Q3 FY2019-20 का रिकॉर्ड तिमाही PBDIT पिछले साल के मुकाबले 9.6% बढकर 26,088 करोड़ ($ 3.7 बिलियन) रहा। Q3 FY2019-20 कंसोलिडेटिड सेगमेंट EBITDA रिकॉर्ड 23,500 करोड़ रुपये रहा। यह पिछली तिमाही के मुकाबले 1.4% अधिक है, रिलायंस का तीसरी तिमाही का कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू 168,858 करोड़ रुपए है (23.7 अरब डॉलर)। पिछले साल के मुकाबले ये 1.4% कम है। तीसरी तिमाही में ग्रॉस रिफ़ाइनिंग मार्जिन पिछले 11 साल के सबसे ऊंचे स्तर $9.2 प्रति बैरल पर रही। रिलायंस का GRM सिंगापुर के GRM $7.6 प्रति बैरल से काफ़ी ज़्यादा रहा, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन एवं लाइफस्टाइल और किराना क्षेत्रों में 35.7% की बढ़ोतरी के कारण रिलायंस रिटेल के राजस्व में शानदार वृद्धि देखने को मिली, रिलायंस रिटेल के अब 11,000 स्टोर हैं जिनका कुल क्षेत्रफल 2 करोड़ 63 लाख वर्ग फ़ीट है, पिछले 12 महीनों में जियो ने 13 करोड़ 57 लाख ग्राहक जोड़ लिए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.