Move to Jagran APP

M-Cap: RIL बाजार पूंजीकरण के मामले में फिर शीर्ष पर, शेयरों के भाव चढ़ने से बढ़ा मार्केट-कैप

दोपहर 1219 बजे TCS का बाजार पूंजीकरण 646460.84 करोड़ रुपये पर था।

By Ankit KumarEdited By: Published: Wed, 25 Mar 2020 01:20 PM (IST)Updated: Wed, 25 Mar 2020 01:28 PM (IST)
M-Cap: RIL बाजार पूंजीकरण के मामले में फिर शीर्ष पर, शेयरों के भाव चढ़ने से बढ़ा मार्केट-कैप
M-Cap: RIL बाजार पूंजीकरण के मामले में फिर शीर्ष पर, शेयरों के भाव चढ़ने से बढ़ा मार्केट-कैप

नई दिल्ली, पीटीआइ। Reliance Industries के शेयरों में बुधवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। इससे कंपनी बाजार पूंजीकरण के मामले में एक बार फिर शीर्ष पर पहुंच गई। कंपनी  मार्केट-कैप के मामले में टाटा समूह की प्रमुख कंपनी Tata Consultancy Services (TCS) को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंची। BSE पर RIL के एक शेयर का भाव बुधवार को 9.74 फीसद चढ़कर 1,035 रुपये पर पहुंच गया। NSE पर कंपनी के शेयर का भाव 9.61 फीसद चढ़कर  1,034.10 रुपये हो गया। 

loksabha election banner

कंपनी के शेयर के भाव चढ़ने से RIL का मार्केट कैपिटलाइजेशन 6,49,838.31 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इसके साथ ही कंपनी मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में TCS से आगे निकल गई। दोपहर 12:19 बजे TCS का बाजार पूंजीकरण 6,46,460.84 करोड़ रुपये पर था। 

इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आ रही है कि Reliance की टेलीकॉम यूनिट Jio में हिस्सेदारी खरीदने के लिए Facebook Inc मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी से बातचीत कर रही है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को शेयर बाजार मंगलवार के बंद के स्तर से नीचे खुले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा के कारण बाजार में गिरावट देखने को मिला। उन्होंने कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए ये अहम ऐलान कल किया। इसी वजह से बुधवार को मार्केट लाल निशान में खुले। हालांकि, जल्द ही BSE Sensex और NSE Nifty में तेजी का रुख देखने को मिला। दोपहर 1:24 बजे BSE Sensex 1542.06 अंक यानी 5.78% की तेजी के साथ 28,216.09 अंक पर पहुंच गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.