Move to Jagran APP

Reliance Industries ने फिर रचा इतिहास, बनी 10 लाख करोड़ का मार्केट कैप छूने वाली पहली भारतीय कंपनी

RIL at Rs 10 lakh crore m-cap गुरुवार को 10 बजकर 25 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का मार्केट कैप 1000604.55 करोड़ रुपये बना हुआ था।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Thu, 28 Nov 2019 10:33 AM (IST)Updated: Thu, 28 Nov 2019 11:45 AM (IST)
Reliance Industries ने फिर रचा इतिहास, बनी 10 लाख करोड़ का मार्केट कैप छूने वाली पहली भारतीय कंपनी
Reliance Industries ने फिर रचा इतिहास, बनी 10 लाख करोड़ का मार्केट कैप छूने वाली पहली भारतीय कंपनी

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने गुरुवार को नया इतिहास रच दिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज 10 लाख करोड़ के मार्केट कैप को छूने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है। गुरुवार को 10 बजकर 25 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का मार्केट कैप 10,00,604.55 करोड़ रुपये बना हुआ था। इस समय पर कंपनी का शेयर बीएसई पर 0.54 फीसद या 8.50 की तेजी के साथ 1578.25 पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पहले पिछले महीने RIL के मार्केट कैप ने 9 लाख करोड़ का आंकड़ा छुआ था।

loksabha election banner

ऑयल से लेकर टेलिकॉम तक में अपना प्रभुत्व जमा चुकी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले हफ्ते ही 9.5 लाख करोड़ के मार्केट कैप को छुआ था। वहीं, कंपनी ने 18 अक्टूबर को 9 लाख करोड़ के मार्केट कैप को छुआ था। ऐसा करने वाली आरआईएल देश की पहली कंपनी है। इस तरह कंपनी ने करीब एक महीने में अपने मार्केट कैप में एक लाख करोड़ का इजाफा कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

RIL के बाद बाजार में TCS (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) दूसरी कंपनी है, जिसका मार्केट-कैप सबसे ज्यादा है। टीसीएस का मार्केट कैप 7.81 लाख करोड़ रुपये है।

यहां आपको बता दें कि आरआईएल ही वह पहली भारतीय कंपनी है, जिसने सबसे पहले 8 लाख करोड़ के मार्केट कैप को छुआ था। कंपनी ने पिछले साल अगस्त में यह कामयाबी हासिल की थी।

बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच के अनुसार, RIL आने वाले दो सालों में 200 अरब डॉलर के मार्केट कैप को छूने वाली पहली भारतीय कंपनी बन सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरआईएल को 200 अरब डॉलर तक के M-Cap तक पहुंचने में कई चीजें मदद करेंगीं।

रिपोर्ट के अनुसार, असंगठित किराना स्टोर्स में M-PoS लगाकर खुदरा कारोबार पर पकड़ बनाना जरूरी होगा और कंपनी का माइक्रोसॉफ्ट के साथ SME सेक्टर में उतरना भी महत्वपूर्ण होगा। रिपोर्ट में बताया गया कि मार्केट कैप के इस स्तर तक पहुंचने में जियो फाइबर ब्रॉडबैंड की भी महत्‍वपूर्ण भूमिका होगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज की वैल्यू को डॉलर में देखें, तो यह 140 बिलियन डॉलर है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.