एक दिन में निवेशकों के 2.52 लाख करोड़ रुपये खाक, जानें भारतीय शेयर मार्केट के लहूलुहान होने की वजह
पिछले कुछ समय से भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड-तोड़ तेजी दिख रही थी। लेकिन बेंचमार्क सेंसेक्स में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन इसमें भारी गिरावट आई और यह 793.25 अंक टूटकर 74244.90 के स्तर पर बंद हुआ। इससे शुक्रवार को निवेशकों की 2.52 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति स्वाहा हो गई। आइए जानते हैं कि भारतीय शेयर मार्केट में इतनी बड़ी गिरावट क्यों आई।
पीटीआई, नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड-तोड़ तेजी दिख रही थी। लेकिन, बेंचमार्क सेंसेक्स में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन इसमें भारी गिरावट आई और यह 793.25 अंक टूटकर 74,244.90 के स्तर पर बंद हुआ। इससे शुक्रवार को निवेशकों की 2.52 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति स्वाहा हो गई।
बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,52,301.16 करोड़ रुपये घटकर 3,99,67,051.91 करोड़ रुपये हो गया।
शेयर मार्केट में भारी गिरावट की वजह
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के सीनियर वीपी (रिसर्च) प्रशांत तापसे में मार्केट में भारी गिरावट की वजह बताई। उन्होंने कहा, 'शेयर मार्केट को उम्मीद थी कि इस वित्त वर्ष में अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में तीन बार कटौती करेगा। लेकिन, मुद्रास्फीति बढ़ने से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें कम हो गईं।'प्रशांत ने कहा कि अब भारतीय शेयर बाजार को लग रहा है कि अमेरिका में ब्याज दरों की कटौती का इंतजार लंबा हो जाएगा। बाजार ने बढ़ती मुद्रास्फीति और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें कम होने पर त्वरित प्रतिक्रिया दी है।
कच्चे तेल के दाम में भी भारी उछाल आया। वहीं, रुपये में गिरावट दिखी। इन दोनों कारणों से निवेशकों का मनोबल टूटा और उन्होंने जमकर बिकवाली की।
क्या मार्केट में आगे बी गिरावट होगी?
मेहता इक्विटीज के तापसे का कहना है कि बेशक भारतीय अर्थव्यवस्था काफी मजबूत स्थिति में है। लेकिन, नकारात्मक खबरों की बाढ़ आने वाले समय में भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट की वजह बन सकती हैं, जिनमें से ज्यादातर वैश्विक मोर्चे से आएंगी।
सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों में से सन फार्मा, मारुति, पावर ग्रिड, टाइटन, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो और एसबीआई में गिरावट आई। वहीं, टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और नेस्ले लाभ में रहीं। ईद-उल-फितर के मौके पर गुरुवार को शेयर बाजार बंद थे।यह भी पढ़ें : Moody's Report: पिछले साल से कम रहेगी भारत की GDP ग्रोथ, लेकिन साथ में एक अच्छी खबर भी