Move to Jagran APP

Real Estate Sector की चाल 2019 में रही धीमी, अगले साल इन वजहों से हैं सुधार के आसार

Property Market Outlook in 2020 सरकार द्वारा इस साले उठाये गए कदमों का सकारात्मक असर अगले साल देखने को मिल सकता है।

By Ankit KumarEdited By: Published: Mon, 16 Dec 2019 05:45 PM (IST)Updated: Mon, 16 Dec 2019 05:45 PM (IST)
Real Estate Sector की चाल 2019 में रही धीमी, अगले साल इन वजहों से हैं सुधार के आसार
Real Estate Sector की चाल 2019 में रही धीमी, अगले साल इन वजहों से हैं सुधार के आसार

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश में Real Estate सेक्टर 2019 में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं दर्ज की गई। खपत में कमी, निवेश के अभाव और वैश्विक स्तर पर आर्थिक सुस्ती से वृद्धि की संभावनाओं को नुकसान हुआ। Anarock की हालिया रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Real Estate sector का प्रदर्शन भारत की आर्थिक सेहत का एक तरह का बैरोमीटर होता है। इस बैरोमीटर में देश की वृहद आर्थिक स्थिति ही नजर आ रही है। इस रपट में कहा गया है कि नकदी का संकट खत्म नहीं हुआ है और इससे इस साल वास्तविक वृद्धि प्रभावित हुई है। Anarock Property Consultants के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि कई डेवलपर टिक नहीं पाए, जबकि अन्य को प्रासंगिक बने रहने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। 

loksabha election banner

पुरी ने कहा, "मजबूत बैलेंस शीट वाले कुछ बड़े बिल्डर्स ने रीयल एस्टेट के समूचे परिदृश्य से इतर 2019 में अच्छी बिक्री और बढ़िया राजस्व हासिल किया। वर्ष 2019 के आखिर में ग्रेड ए बिल्डर्स को दिये गए कुल लोन में से 72 फीसद सुरक्षित हैं और उस पर कोई दबाव नहीं है।"

कॉमर्शियल ऑफिस की बिक्री सबसे अधिक

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि रीयल एस्टेट सेक्टर में कॉमर्शियल ऑफिसेज की बिक्री सबसे अधिक हुई। नकदी की कमी और सालाना बिक्री में कमजोर वृद्धि के कारण आवासीय संपत्तियों की बिक्री में कोई उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी नहीं हुई। को-वर्किंग, लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग और को-लिविंग जैसे सेक्टर में 2019 में थोड़ी प्रति हुई। इन सेक्टर्स में धीमा लेकिन सतत निवेश देखने को मिला। 

सरकार की महत्वपूर्ण पहलों का मिला लाभ

नरेंद्र मोदी सरकार ने इस साल संघर्ष कर रहे ऑटोमोबाइल, रीयल एस्टेट और रिटेल इंडस्ट्रीज को रिवाइव करने के लिए कई कदम उठाए। इनमें रूकी हुई आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 25,000 करोड़ रुपये की वैकल्पिक विकास निधि (AIF) सेटअप करना एक अहम कदम था। इसके साथ ही कॉरपोरेट टैक्स में भारी कमी का लाभ भी सेक्टर को मिला। हालांकि, इन कदमों का अब तक कोई बहुत प्रभाव देखने को नहीं मिला है लेकिन इससे उद्योग एवं प्रभावित सेक्टर का विश्वास मजबूत हुआ है। 

2020 में बेहतर वृद्धि की उम्मीद

एनारॉक की इस रपट में कहा गया है कि अगले साल पूरे रीयल एस्टेट सेक्टर में कॉन्सालिडेशन और मर्जर देखने को मिलेगा। आने वाले वर्ष में सरकारी फंड से रूकी हुई कुछ बड़ी परियोजनाएं रिवाइव होंगी। पहली छमाही के आर्थिक आंकड़ों के आधार पर दूसरी तिमाही में सुधार की संभावना दिख रही है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.