Move to Jagran APP

India Cements में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर फिर चर्चा में आए राधाकिशन दमानी, जानिए कौन है ये धनकुबेर

डीमार्ट स्टोर्स के मालिक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वे India Cements में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने को लेकर खबरों में हैं।

By NiteshEdited By: Published: Thu, 18 Jun 2020 10:30 AM (IST)Updated: Thu, 18 Jun 2020 01:46 PM (IST)
India Cements में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर फिर चर्चा में आए राधाकिशन दमानी, जानिए कौन है ये धनकुबेर
India Cements में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर फिर चर्चा में आए राधाकिशन दमानी, जानिए कौन है ये धनकुबेर

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत के जाने-माने निवेशक और डीमार्ट स्टोर्स के मालिक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वे इंडिया सीमेंट्स में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने को लेकर खबरों में हैं। शुरुआत में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह बताया गया था कि राधाकिशन दमानी के मालिकाना हक वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स इंडिया सीमेंट्स में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने को लेकर अनौपचारिक तरीके से एन श्रीनिवासन से बातचीत कर रही है, ताकि कंपनी का टेकओवर किया जा सके। उद्योगपति एन श्रीनिवासन (N Srinivasan) चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के मालिक है। हालांकि, बाद में खबर आई जिसमें 'Business Line' और रायटर्स ने बताया कि इंडिया सीमेंट्स ने ऐसी रिपोर्टों का खंडन किया है जिसमें अरबपति राधाकिशन दमानी का कंपनी में शेयर खरीदने की बातचीत चल रही है। स्टॉक एक्सचेंजों को भेजे जवाब में इंडिया सीमेंट्स ने कहा कि मीडिया के एक हिस्से में चल रही ऐसी खबरें तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। आखिर में राधाकिशन दमानी हैं कौन और क्यों अक्सर चर्चा में रहते हैं, आइये तफसील से जानते हैं। 

loksabha election banner

राधाकिशन दमानी का शुरुआती सफर

राधाकिशन दमानी का जन्म एक जनवरी 1956 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने एक कमरे से यहां तक का सफर किया है। फर्स्ट ईयर के बाद उन्होंने कॉलेज जाना छोड़ दिया। इसके बाद वह स्टॉक मार्केट में ब्रोकर बन गए। 1980 के दशक में वह शेयर ट्रेडर बन गए। दमानी ने 2000 में स्टॉक ट्रेडिंग का काम छोड़ दिया और नवी मुंबई में कम कीमत पर जमीन खरीदकर रिटेल बिजनेस शुरू किया। कभी मुंबई में एक कमरे के घर में जन्में दमानी के पास कई अरब डॉलर की संपत्ति है। पिछले दिनों उनका नाम Forbes Real Times Billionaires Index में शामिल था। उन्होंने देश के अमीर लोगों की सूची में HCL के शिव नादर (16.5 अरब डॉलर), उदय कोटक (14.9 अरब डॉलर) और गौतम अडाणी (14.1 अरब डॉलर) को भी पीछे छोड़ दिया था।

'मिस्टर वाइट एंड वाइट' की छवि

दमानी आम तौर पर सफेद और हल्के रंग के कपड़े पहनते हैं। यही वजह है कि स्टॉक मार्केट के प्रमुख निवेशकों के बीच दमानी 'मिस्टर वाइट एंड वाइट' के नाम से जाने जाते हैं। 

2002 से बदला समय

दमानी ने 2002 में पहले D-Mart की स्थापना की। उन्होंने 2002 में एवेन्यू सुपरमार्केट्स की नीव रखी। पहले नौ साल में कंपनी ने 25 स्टोर खोले। मार्च 2017 के आंकड़ों के मुताबिक देश के 45 शहरों में D-Mart के 118 स्टोर हैं।

दौलत के मामले में टॉप 5 में शामिल

दमानी भारतीय धनकुबेरों की सूची में अक्सर टॉप 5 में बने रहते हैं। दमानी और उनके परिवार के अन्य सदस्य एवेन्यू सुपरमार्केट के प्रमोटर हैं। 

लंबी अवधि के लिए करते हैं निवेश 

वारेन बफेट की ही तरह दमानी भी एक वैल्यू इन्वेस्टर हैं जो लंबी अवधि के निवेश पर भरोसा रखते हैं। वो जब उद्यमी बने थे, तब भी उन्होंने अपना यह नजरिया बरकरार रखा और उन्होंने बिना किसी शार्टकट का इस्तेमाल किए डी-मार्ट का निर्माण किया।

भीड़ से अलग चलना

दमानी ने यह बात अच्छे से सीखी और परखी है कि एक निवेशक के तौर पर कभी भी झुंड का पीछा नहीं करना चाहिए। एक उद्यमी के तौर पर भी उनका यही नजरिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.