Move to Jagran APP

PNB घोटाला: आंकड़ों के सहारे समझिए कितना बड़ा है देश के सबसे बड़े बैंकिंग स्कैम का आकार

पीएनबी घोटाले से पहले भी केतन पारिख और हर्षद मेहता जैसे बैंकिंग फ्रॉड सामने आ चुके हैं। जानिए कितना बड़ा है देश का सबसे बड़ा बैकिंग घोटाला

By Surbhi JainEdited By: Published: Sat, 17 Feb 2018 01:52 PM (IST)Updated: Sat, 17 Feb 2018 04:12 PM (IST)
PNB घोटाला: आंकड़ों के सहारे समझिए कितना बड़ा है देश के सबसे बड़े बैंकिंग स्कैम का आकार
PNB घोटाला: आंकड़ों के सहारे समझिए कितना बड़ा है देश के सबसे बड़े बैंकिंग स्कैम का आकार

नई दिल्ली (शुभम शंखधर)। पंजाब नेशनल बैंक में हुआ 11300 करोड़ रुपए का घोटाला भले देश में अब तक का सबसे बड़ा स्कैम हो लेकिन सिस्टम की खामियों का फायदा उठाकर बैंकों को चूना लगाने का यह पहला उदाहरण निश्चित तौर पर नहीं। केतन पारिख हों या हर्षद मेहता इन सभी मामलों में बस बैंक, स्कैम का आकार और दोषियों के नाम ही बदले हैं, बाकी ये सभी अपने अपने समय में बैंकिंग सिस्टम की खामियों को आइना दिखाने की नज़ीर बने हैं।

loksabha election banner

कितना बड़ा है देश का सबसे बड़ा बैकिंग घोटाला

पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआइ के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। पंजाब नेशनल बैंक का कुल बाजार पूंजीकरण 30,477.50 करोड़ रुपए का है। बाजार पूंजीकरण का मतलब यह होता है कि अगर आपके पास 30477.50 करोड़ रुपए हैं तो आप बैंक के सभी शेयर खरीद सकते हैं। अब यह घोटाला कितना बड़ा है इसका अंदाज आप ऐसा लगाइए कि यह बैंक के कुल बाजार पूंजीकरण के एक तिहाई के बराबर है।

बैंकों में पूंजी का आधार बढ़ाने के लिए सरकार बैंकों में पुन: पूंजीकरण करती है। डूबे हुए कर्ज की वजह से बैंकों की पूंजी में ह्रास होता है। साथ ही बैंक ज्यादा कर्ज बांट सकें इसके लिए ज्यादा पूंजी की आवश्यकता होती है। बजट 2018 में बैंको के पूंजीकरण के लिए 31 मार्च से पहले 88139 करोड़ रुपए की राशि दी जाने की बात कही गई थी। 88139 करोड़ में से 8139 करोड़ रुपए बजट से और 80000 करोड़ रुपए के बॉण्ड से जुटाने हैं। इस पूंजीकरण में से पंजाब नेशनल बैंक के खाते में कुल 5473 करोड़ रुपए की रकम आनी थी। यह घोटाला बैंक को सरकार से मिलने वाली पूंजी का दोगुना है।

पिछले वित्त वर्ष यानी 2016-17 में पंजाब नेशनल बैंक को कुल 1324.80 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ। घोटाले की रकम बैंक के एक साल के मुनाफे से 10 गुना बड़ी है। इसको ऐसे भी समझ सकते हैं कि बैंक अगर अपने मुनापे से ही घोटाले की रकम को चुकाना चाहे तो उसे 10 साल लग जाएंगे वह भी तब जब बैंक को पिछले साल की तरह ही लगातार मुनाफा हो रहे।

पंजाब नेशनल बैंक में कुल 143 ऐसे खाते हैं जिनमें डूबे हुए कर्ज की राशि 100 करोड़ से ज्यादा है। यानी सिर्फ 143 खातों में बैंक को कुल 14300 करोड़ रुपया डूबा हुआ कर्ज है। घोटाले की 11300 करोड़ रुपए की राशि इसके करीब 80 फीसद के बराबर है। बैंक के कुल एनपीए 57,630 करोड़ रुपए हैं।

मार्च 2017 के आंकड़ों के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक की देशभर में 6938 ब्रांच हैं, जिनमें कुल 73919 कर्मचारी काम करते हैं। बैंक पूरे साल में इन कर्मचारियों पर करीब 5420 करोड़ रुपए खर्च करती है। घोटाले की रकम कर्मचारियों पर किये जाने वाले सालाना खर्च के दोगुने से भी बड़ी है


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.