Move to Jagran APP

Jagran Naya Bharat SME Awards 2021 के पहले संस्करण का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन, एसएमई सेक्टर की कई दिग्गज हस्तियों ने की शिरकत

जागरण समूह की डिजिटल मीडिया विंग Jagran.com द्वारा बुधवार 15 सितंबर को Jagran Naya Bharat SME Awards 2021 के पहले संस्करण का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस वर्चुअल समारोह में SME सेक्टर की कई दिग्गज हस्तियों ने भाग लिया।

By Ankit KumarEdited By: Published: Thu, 16 Sep 2021 02:04 PM (IST)Updated: Thu, 16 Sep 2021 02:04 PM (IST)
Jagran Naya Bharat SME Awards 2021 के पहले संस्करण का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन, एसएमई सेक्टर की कई दिग्गज हस्तियों ने की शिरकत
नए और आत्मनिर्भर भारत बनाने के सपने को साकार करने के लिए SME सेक्टर में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। जागरण समूह की डिजिटल मीडिया विंग Jagran.com द्वारा बुधवार 15 सितंबर को Jagran Naya Bharat SME Awards 2021 के पहले संस्करण का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस वर्चुअल समारोह में SME सेक्टर की कई दिग्गज हस्तियों ने भाग लिया। इस पुरस्कार वितरण समारोह को आयोजित करने का मकसद उन छोटे SME (स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज) को सम्मानित करना था, जिन्होंने कम संसाधनों के साथ अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट या सर्विस के जरिए समाज के सामने बेहतर समाधान प्रस्तुत किया। इस समारोह के एसोसिएट स्पॉन्सर IndusInd Bank और पार्टनर्स Luminous एवं Havells थे।

loksabha election banner

Jagran Naya Bharat SME Awards 2021 इवेंट का पूरा वीडियो

अर्थव्यव्यवस्था और SME सेक्टर में विशेषज्ञता रखने वाले प्रख्यात जूरी और जनता के ऑनलाइन वोट को मिलाकर विजेताओं के नाम की घोषणा की गई। जूरी में भारतीय जीवन बीमा निगम के पूर्व प्रबंध निदेशक विपिन आनंद, टॉरस म्यूचुअल फंड के CEO वकार नकवी, SME इनवेस्टमेंट्स एंड एडवाइर्स लिमिटेड के CMD डीके अग्रवाल, बड़ा बिजनेस डॉट कॉम के CEO और संस्थापक विवेक बिंद्रा, CNI रिसर्च लिमिटेड के CMD किशोर ओस्तवाल, SBI की पूर्व प्रमुख और अर्थशास्त्री बृंदा जागीरदार और जागरण न्यू मीडिया के एग्जीक्यूटिव एडिटर Pratyush Ranjan शामिल थे। 

Jagran Naya Bharat SME Awards 2021 के विजेता 

स्टार्टअप ऑफ दी ईयर - Bella Vita Organic और Loom Solar

दी बडिंग एंटरप्रेन्योर ऑफ दी ईयर - लक्ष्य जिंदल, Jindal Brick

हेल्थ एंड वेलनेस - Criterion Tech

फाउंडर ऑफ दी ईयर - आकाश आनंद, Bella Vita Organic

हीरोज डुरिंग दी पैंडेमिक - Life Essentials Personal Care

स्मार्ट/आउट ऑफ दी बॉक्स स्टार्टअप ऑफ दी ईयर - Yipli: The Smart Mat

इनोवेशन लेड स्टार्टअप ऑफ दी ईयर - Hop Electric Mobility

इनेबलर ऑफ दी ईयर - Milesweb

वुमन एंटरप्रेन्योर ऑफ दी ईयर - निहारिका भार्गव, The Little Farm Co.

एडिटर्स च्वाइस (फाउंडर ऑफ दी ईयर) - अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिदावतका, KOO APP

एडिटर्स च्वाइस (बडिंग एंटरप्रेन्योर ऑफ दी ईयर) - कार्तिक सिंघल, फाउंडर, O2 Cure

एडिटर्स च्वाइस (ईनेबलर ऑफ दी ईयर) - Lucid Holdings

एडिटर्स च्वाइस (स्टार्टअप ऑफ दी ईयर) - Fire Boltt

एडिटर्स च्वाइस (हेल्थ एंड वेलनेस) - AFFORDPLAN

नए और आत्मनिर्भर भारत बनाने के सपने को साकार करने के लिए SME सेक्टर में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। बतौर उद्यमी उन्हें अपने इनोवेशन को स्टार्टअप के जरिए मूर्त रूप देना चाहिए। Jagran Naya Bharat SME Awards ऐसे छोटे उद्यमियों को प्रेरित करता है, जो कम संसाधनों के बावजूद अपनी इनोवेटिव सोच से अपनी कंपनी को आगे ले जा रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.