Move to Jagran APP

IREDA ने केंद्र की 4,500 करोड़ रुपये की सौर पीएलआई योजना के लिए आमंत्रित की बोलियां

बता दें कि पीएलआई योजना के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून 2021 है। सफल बोलीदाताओं के लिए चयन प्रक्रिया 30 जुलाई तक पूरी की जानी है। इरेडा ने 25 मई को अपनी वेबसाइट पर आवेदन दस्तावेज के लिए आमंत्रण

By NiteshEdited By: Published: Fri, 11 Jun 2021 03:35 PM (IST)Updated: Sat, 12 Jun 2021 11:00 AM (IST)
IREDA ने केंद्र की 4,500 करोड़ रुपये की सौर पीएलआई योजना के लिए आमंत्रित की बोलियां
IREDA invites bids from module manufacturers for Rs 4500 crore solar PLI

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) ने शुक्रवार को केंद्र की 4,500 करोड़ रुपये की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना के तहत सोलर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स स्थापित करने के लिए सोलर मॉड्यूल निर्माताओं से बोलियां आमंत्रित कीं हैं।

loksabha election banner

केंद्र ने सौर फोटो वोल्टाइक (पीवी) मॉड्यूल के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए योजना को मंजूरी दी थी। इन मॉड्यूलों को सौर पैनल भी कहा जाता है, ये डायरेक्ट बिजली उत्पन्न करने के लिए ऊर्जा के स्रोत के रूप में सूर्य के प्रकाश का उपयोग करते हैं। इरेडा इस योजना की कार्यान्वयन एजेंसी है।

यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी की दूसरी लहर से एक करोड़ लोग हुए बेरोजगार, 97 प्रतिशत परिवारों की आय घटी: रिपोर्ट

बता दें कि पीएलआई योजना के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2021 है। सफल बोलीदाताओं के लिए चयन प्रक्रिया 30 जुलाई तक पूरी की जानी है। इरेडा ने 25 मई को अपनी वेबसाइट पर आवेदन दस्तावेज के लिए आमंत्रण जारी किया था और इलेक्ट्रॉनिक आवेदन प्रक्रिया 31 मई को लाइव हो गई थी।

यह भी पढ़ें: आधार असली है या नकली, आसानी से लगा सकते हैं पता

मंत्रालय ने कहा कि मौजूदा समय में सौर क्षमता वृद्धि मुख्य रूप से सौर पीवी सेल्स और मॉड्यूल के आयात पर निर्भर करती है क्योंकि घरेलू उद्योग इस क्षेत्र में सीमित है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.