Move to Jagran APP

IRCTC Stock Split के बाद 16 फीसद से ज्यादा उछला, एक शेयर 5 शेयरों में बंटा, छोटे निवेशकों के लिए आसानी

IRCTC ने गुरुवार को ex-split का कारोबार किया। IRCTC के कंपनी बोर्ड ने 15 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी थी। मतलब अगर आपके पास IRCTC के 5 शेयर रहे होंगे तो वे 25 शेयर हो गए होंगे।

By NiteshEdited By: Published: Thu, 28 Oct 2021 12:58 PM (IST)Updated: Thu, 28 Oct 2021 04:01 PM (IST)
IRCTC zooms 15 percent as scrip turns ex stock split in 1 5

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन IRCTC का शेयर Split होने के बाद आज यानी गुरुवार के शुरुआती कारोबार में NSE पर 16.56 % से अधिक उछलकर कारोबार कर रहे थे। कंपनी के एक शेयर पांच शेयर में बंट गए। IRCTC ने गुरुवार को ex-split का कारोबार किया। IRCTC के कंपनी बोर्ड ने 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी थी। मतलब अगर आपके पास IRCTC के 5 शेयर रहे होंगे तो वे 25 शेयर हो गए होंगे।

loksabha election banner

इसके शेयर गुरुवार को सुबह 9.45 बजे 15 फीसद उछाल के बाद 921.20 पर कारोबार कर रहे थे। वहीं बीएसई सेंसेक्स 60,761..56, 381.77 अंक या 0.62 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। समायोजित कीमतों के हिसाब से बुधवार को शेयर 825.80 रुपये पर बंद हुआ था।

30 सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी के बोर्ड की बैठक को मंजूरी देने और उसकी आय पर विचार करने के लिए सोमवार को बैठक होने वाली है। पिछले एक साल में IRCTC के शेयरों में 250 फीसद तक की तेजी आई है, जो इसी अवधि के दौरान BSE सेंसेक्स की 52 फीसद की रैली से बेहतर है।

अक्टूबर 2019 में लिस्ट हुए IRCTC के शेयर महज दो साल में 1,400 फीसद तक चढ़ गए हैं। इसके बावजूद शेयर अपने समायोजित 52-सप्ताह के उच्च 1,278.60 रुपये से लगभग 28 फीसद नीचे कारोबार कर रहा है।

कंपनी ने एक अलग नियामकीय फाइलिंग में एक्सचेंजों को बताया कि IRCTC 139 कॉल ट्रूकॉलर सत्यापित हैं।

Stock Split से छोटे निवेशकों को फायदा है, जो निवेशक ज्यादा महंगे शेयर खरीदने से हिचकते हैं वे अब आसानी से शेयर खरीद सकते हैं। बाजार के जानकारों के मुताबिक, स्टॉक स्प्लिट के जरिए कोई कंपनी अपने आउटस्टैंडिंग शेयरों की संख्या बढ़ाती है और मौजूदा शेयरधारकों को अधिक शेयर मिल जाते हैं। इसका सबसे जरूरी उद्देश्य छोटे निवेशकों के लिए शेयरों को आसान बनाना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.