Move to Jagran APP

महज इतने रुपये में IRCTC दे रहा नेपाल घूमने का मौका, जानें क्या है ऑफर

नेपाल दुनिया का सबसे सुंदर और आकर्षक देश है जो कि हिमालय पर बसा है। आइए आईआरसीटीसी के इस नेपाल टूर पैकेज के बारे में जानते हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Thu, 13 Jun 2019 03:32 PM (IST)Updated: Thu, 13 Jun 2019 08:00 PM (IST)
महज इतने रुपये में IRCTC दे रहा नेपाल घूमने का मौका, जानें क्या है ऑफर
महज इतने रुपये में IRCTC दे रहा नेपाल घूमने का मौका, जानें क्या है ऑफर

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। भारतीय रेलवे का उपक्रम इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉर्पोरेशन नेपाल के लिए स्पेशन टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है। नेपाल दुनिया का सबसे सुंदर और आकर्षक देश है जो कि हिमालय पर बसा है। नेपाल क्षेत्रफल में तो छोटा है, लेकिन प्रकृति, संस्कृति और रोमांच के मामले में यह बहुत अलग है। यहां पर प्रकृति की खूबसूरती, ऊंचे पहाड़ और हरी-भरी घाटियां ट्रेकिंग के लिए बेहतरीन हैं। नेपाल कला और संस्कृति की परंपराओं से समृद्ध देश है। नेपाल की राजधानी काठमांडू प्राचीन कला और संस्कृति का खजाना है। आइए आईआरसीटीसी के इस नेपाल टूर पैकेज के बारे में जानते हैं।

loksabha election banner

ये भी पढ़ें: मैच्योरिटी से पहले भी निकाल सकते हैं PPF से पैसा, ये हैं 2019 के नए विदड्रॉवल नियम

पैकेज की जानकारी:

पैकेज का नाम: नेपाल टूर एक्स कोलकाता (NEPAL TOUR EX-KOLKATA)

शामिल डेस्टिनेशन: काठमांडू-पोखरा-चितवन

ट्रैवलिंग मोड: फ्लाइट

फ्रीक्वेंसी: 04.10.2019

मील प्लान: एमएपी (ब्रेकफास्ट + डिनर)

पैकेज का किराया:

ऑक्यूपेंसी                  किराया (प्रति व्यक्ति)

सिंगल शेयरिंग             47199 रुपये

डबल शेयरिंग               34599 रुपये

ट्रिपल शेयरिंग              34599 रुपये

चाइल्ड विद बेड            33299 रुपये

चाइल्ड विदआउट बेड    29899 रुपये

ये भी पढ़ें: जानिए ग्रुप और इंडिविजुअल हेल्थ इंश्योरेंस में क्‍या है फर्क, क्‍या होनी चाहिए आपकी रणनीति

पैकेज में शामिल:

  • आने-जाने के लिए हवाई जहाज की टिकट शामिल है।
  • यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, स्टेंडर्ड कैटेगरी के होटल में स्टे होगा।
  • मील प्लान में ब्रेकफास्ट और डिनर शामिल है।
  • प्रति दिन प्रति व्यक्ति के हिसाब से 1 लीटर मिनरल पानी की बोतल मिलेगी।
  • एसआईसी बेसिस पर डीलक्स बस में ट्रांसफर और साइटसीइंग की सुविधा मिलेगी।
  • एक प्रोफेशनल और अग्रेंजी बोलने वाल स्थानीय गाइड मिलेगा।
  • 60 वर्ष से कम उम्र के यात्रियों के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस मिलेगा।
  • जीएसटी लागू है।

ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन पर कितना लगेगा ब्याज, इन बातों से होगा तय

टूर कैंसल करने पर चार्ज:

  • टूर शुरू होने से 30 दिन पहले 20 फीसद चार्ज देना होगा।
  • टूर शुरू होने से 30-21 दिन पहले 30 फीसद चार्ज देना होगा।
  • टूर शुरू होने से 20-15 दिन पहले 60 फीसद चार्ज देना होगा।
  • टूर शुरू होने से 14-8 दिन पहले 90 फीसद चार्ज देना होगा।
  • टूर शुरू होने से 8 दिन पहले 100 फीसद चार्ज देना होगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.