Move to Jagran APP

Sigachi समेत इन कंपनियों के IPO में लगाया है पैसा तो जानिए क्‍या है नया डेवलपमेंट

Sigachi Industries Fino Payments PB Fintech और SJS Enterprises के IPO को शानदार रिस्‍पांस मिल रहा है। Sigachi Industries के IPO को तो दूसरे दिन 23 गुना तक Subscription मिला है। वहीं Fino Payments को दोगुना तो PB fintech को 1.5 गुना सबस्क्रिप्‍शन मिला है।

By Ashish DeepEdited By: Published: Wed, 03 Nov 2021 10:30 AM (IST)Updated: Wed, 03 Nov 2021 10:30 AM (IST)
कंपनी की 53,86,500 शेयरों की पेशकश पर 12,45,28,680 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। Sigachi Industries, Fino Payments, PB Fintech और SJS Enterprises के IPO को शानदार रिस्‍पांस मिल रहा है। Sigachi Industries के IPO को तो दूसरे दिन 23 गुना तक Subscription मिला है। वहीं Fino Payments को दोगुना तो PB fintech को 1.5 गुना सबस्क्रिप्‍शन मिला है।

loksabha election banner

सिगाची इंडस्ट्रीज (Sigachi Industries IPO) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को निर्गम के दूसरे दिन 23.12 गुना अभिदान मिला। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की 53,86,500 शेयरों की पेशकश पर 12,45,28,680 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 82 प्रतिशत, गैर-संस्थागत निवेशक खंड को 16.99 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशक श्रेणी में 38.49 गुना अभिदान मिला। इस 125.42 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 161 से 163 रुपये प्रति शेयर है।

फिनो पेमेंट्स (Fino Payments) बैंक के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को निर्गम के अंतिम दिन 2.03 गुना अभिदान मिला। शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, 1,14,64,664 शेयरों के आईपीओ के लिए 2,32,46,150 शेयरों की बोलियां मिलीं। पात्र संस्थागत निवेशकों के खंड को 1.65 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 21 प्रतिशत और खुदरा निवेशकों के खंड को 5.92 गुना अभिदान मिला।

आईपीओ के तहत 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए और 1,56,02,999 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 560 से 577 रुपये प्रति शेयर था। फिनो पेमेंट्स बैंक ने गुरुवार को एंकर निवेशकों से 539 करोड़ रुपये जुटाए थे। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 1,200.3 करोड़ रुपये जुटाये जाने की उम्मीद है।

ऑनलाइन बीमा मंच पॉलिसीबाजार और पोर्टल पैसाबाजार का परिचालन करने वाली पीबी फिनटेक लि. (PB Fintech) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को निर्गम के दूसरे दिन 1.59 गुना अभिदान मिला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, 3,45,12,186 शेयरों के आईपीओ के लिए दूसरे दिन तक 5,47,59,750 शेयरों की बोलियां मिलीं। पात्र संस्थागत निवेशक (क्यूआईबी) खंड को 2.08 गुना, गैर-संस्थागत निवेशक खंड को 29 प्रतिशत तथा खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड को 2.04 गुना अभिदान मिला।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 940 से 980 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी के 5,710 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 3,750 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और मौजूदा शेयरधारक 1,960 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाए हैं। पीबी फिनटेक ने एंकर निवेशकों से 2,569 करोड़ रुपये जुटाए थे।

एसजेएस एंटरप्राइजेज लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को दूसरे दिन 51 प्रतिशत अभिदान मिला। 800 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 53,87,877 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। आईपीओ 1,05,46,140 शेयरों का है। खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड को पूर्ण अभिदान मिल गया है। वहीं गैर-संस्थागत निवेशक खंड को छह प्रतिशत अभिदान मिला। एसजेएस एंटरप्राइजेज ने एंकर निवेशकों से 240 करोड़ रुपये जुटाए थे। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 531-542 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ तीन नवंबर को बंद होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.