Move to Jagran APP

सेंसेक्स 322 अंक चढ़कर 34142 के स्तर पर, मेटल शेयर्स में हुई अच्छी खरीदारी

सेंसेक्स 322 अंक चढ़कर 34142 के स्तर पर और निफ्टी 108 अंक की तेजी के साथ 10491 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है

By Surbhi JainEdited By: Published: Fri, 23 Feb 2018 09:21 AM (IST)Updated: Sat, 24 Feb 2018 10:10 AM (IST)
सेंसेक्स 322 अंक चढ़कर 34142 के स्तर पर, मेटल शेयर्स में हुई अच्छी खरीदारी
सेंसेक्स 322 अंक चढ़कर 34142 के स्तर पर, मेटल शेयर्स में हुई अच्छी खरीदारी

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 322 अंक चढ़कर 34142 के स्तर पर और निफ्टी 108 अंक की तेजी के साथ 10491 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 1.72 फीसद और स्मॉलकैप में 1.91 फीसद की बढ़त देखने को मिली है।

loksabha election banner

मेटल शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल शेयर्स में देखने को मिली है। बैंक (1.39 फीसद), ऑटो (0.73 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.17 फीसद), एफएमसीजी (0.79 फीसद), आईटी (1.11 फीसद), मेटल (3.19 फीसद), फार्मा (2.64 फीसद) और रियल्टी (0.91 फीसद) की तेजी देखने को मिली है।

टाटा स्टील टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 43 हरे निशान में और सात गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील, सनफार्मा, यूपीएल, टेक महिंद्रा और वेदांता लिमिटेड के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट एशियनपेंट, गेल, इंफोसिस, आईशर मोटर्स और हिंदुयूनिलिवर के शेयर्स में हुई है।

करीब 12.15 बजे

शेयर बाजार में बढ़त जारी है। करीब 12.15 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 236 अंक की तेजी के साथ 34057 के स्तर पर और निफ्टी 83 अंक की तेजी के साथ 10466 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 1.25 फीसद और स्मॉलकैप में 1.47 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं इस समय सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल शेयर्स में देखने को मिल रही है।

करीब 11 बजे 

शेयर बाजार में तेजी जारी है। करीब 11 बजे सेंसेक्स 140 अंक की तेजी के साथ 33959 के स्तर पर और निफ्टी 49 अंक की बढ़त के साथ 10432 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज मिडकैप इंडेक्स 1.07 फीसद और स्मॉलकैप में 1.34 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है। इस दौरान सबसे ज्यादा तेजी फार्मा और मेटल शेयर्स में देखने को मिल रही है।

करीब 9.15 बजे

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई है। बाजार की तेज शुरुआत में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी बढ़त देखने को मिल रही है। साथ ही लंबे समय से बिकवाली का दबाव झेल रहे सरकारी बैंकिंग शेयरों में भी आज बढ़त देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती मिनटों में 125 अंक चढ़कर 33948 के स्तर पर और निफ्टी 42 अंक की तेजी के साख 10425 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.41 फीसद और स्मॉलकैप में 0.80 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार में तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़त के चलते तमाम एशियाई बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.45 फीसद की बढ़त के साथ 21834 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.09 फीसद की बढ़त के साथ 3271 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.65 फीसद की बढ़त के साथ 31167 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 1.09 फीसद की बढ़त के साथ 2440 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी बाजार मिले जुले संकेतों के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.66 फीसद की बढ़त के साथ 24962 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.10 फीसद की बढ़त के साथ 2703 के स्तर पर और नैस्डैक 0.11 फीसद की कमजोरी के साथ 7210 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

फार्मा शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी फार्मा शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.48 फीसद), ऑटो (0.17 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.35 फीसद), एफएमसीजी (0.33 फीसद), आईटी (0.79 फीसद), मेटल (0.96 फीसद), फार्मा (1.72 फीसद) और रियल्टी (0.63 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।

सनफार्मा टॉप गेनर
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 36 हरे निशान में, 12 गिरावट के साथ और 2 बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी सनफार्मा, टेक महिंद्रा, यूपीएल, टाटा स्टील और वेदांता लिमिटेड के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट कोल इंडिया, हिंदपेट्रो, एक्सिस बैंक, इंफ्राटेल और गेल के शेयर्स में है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.