Move to Jagran APP

Exit Poll के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट, 600 अंकों से ज्यादा लुढ़ककर 35,040 पर पहुंचा सेंसेक्स

आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट हावी है, सेंसेक्स 600 से ज्यादा अंकों की गिरावट दिखा चुका है

By Praveen DwivediEdited By: Published: Mon, 10 Dec 2018 09:23 AM (IST)Updated: Mon, 10 Dec 2018 10:30 AM (IST)
Exit Poll के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट, 600 अंकों से ज्यादा लुढ़ककर 35,040 पर पहुंचा सेंसेक्स

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। हाल ही में संपन्न हुए राज्यों के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आने के बाद सोमवार का कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए ठीक नहीं रहा। दिन के कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट का रुख जारी है। दिन के 10 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 632 अंक लुढ़ककर 35,040 पर और निफ्टी 196 अंक लुढ़ककर 10,496 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयरों में सिर्फ 3 हरे निशान और 47 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 1.57 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 1.95 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

loksabha election banner

दिन के 9 बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्स 579 अंकों की गिरावट के साथ 35,093 पर और निफ्टी 177 अंकों की गिरावट के साथ 10,516 पर लुढ़क गया। वहीं इस समय निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयरों में से 2 हरे और 48 लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। अगर इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 1.95 फीसद और स्मॉलकैप 2.11 फीसद तक लुढ़क गया।

दिन के 9 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 431 अंकों की गिरावट के साथ 35,242 पर और निफ्टी 140 अंकों की गिरावट के साथ 10,552 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयरों में सभी 50 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। अगर इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 1.77 फीसद और स्मॉलकैप 1.90 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

गौरतलब है कि शुक्रवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार ने अच्छा प्रदर्शन किया। दिन का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 361 अंकों की तेजी के साथ 35,673 पर और निफ्टी 92 अंकों की तेजी के साथ 10,693 पर बंद हुआ था।

वैश्विक बाजारों का हाल: आज के कारोबार में एशियाई बाजारों ने सुस्त शुरुआत की है। दिन के 9 बजे जापान का निक्केई 2.25 फीसद की गिरावट के साथ 21191 पर, चीन का शांघाई 0.96 फीसद की गिरावट के साथ 2580 पर और हैंगसेंग 1.74 फीसद की गिरावट के साथ 25609 पर और ताइवान का कॉस्पी 1.28 फीसद की गिरावट के साथ 2049 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 2.24 फीसद की गिरावट के साथ 24388 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 2.33 फीसद की गिरावट के साथ 2633 पर और नैस्डैक 3.05 फीसद की गिरावट के साथ 6969 पर कारोबार कर बंद हुए थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.