Move to Jagran APP

सेंसेक्स 151 अंक लुढ़का-निफ्टी 10900 के नीचे हुआ बंद, IOC रहा टॉप गेनर

सोमवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं

By Praveen DwivediEdited By: Published: Mon, 11 Feb 2019 09:23 AM (IST)Updated: Mon, 11 Feb 2019 04:01 PM (IST)
सेंसेक्स 151 अंक लुढ़का-निफ्टी 10900 के नीचे हुआ बंद, IOC रहा टॉप गेनर
सेंसेक्स 151 अंक लुढ़का-निफ्टी 10900 के नीचे हुआ बंद, IOC रहा टॉप गेनर

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। सोमवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। दिन का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 151 अंकों की गिरावट के साथ 36,395 पर और निफ्टी 54 अंकों की गिरावट के साथ 10,888 पर कारोबार कर बंद हुआ है। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 21 हरे और 29 लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 1.54 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 1.59 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।

loksabha election banner

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: आज का कारोबार खत्म होने पर निफ्टी ऑटो 1.19 फीसद की गिरावट, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.45 फीसद की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी 0.14 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 0.49 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 0.56 फीसद की गिरावट, निफ्टी फार्मा 1.63 फीसद की गिरावट और निफ्टी रियालिटी 1.01 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

टॉप गेनर-टॉप लूजर: आज के कारोबार में आईओसी 2.39 फीसद की तेजी के साथ, टाटा स्टील 2.35 फीसद की तेजी के साथ, सिप्ला 1.68 फीसद की तेजी के साथ, टाटा मोटर्स 1.53 फीसद की तेजी के साथ और जील 1.39 फीसद की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ डॉ रेड्डी 5.59 फीसद की गिरावट, एमएंडएम 4.71 फीसद की गिरावट, ओएनजीसी 4.09 फीसद की गिरावट, हिंडाल्को 3.11 फीसद की गिरावट और अल्ट्राटेक 2.95 फीसद की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे हैं।

दिन के 9 बजकर 17 मिनट पर सेंसेक्स 158 अंकों की गिरावट के साथ 36,388 पर और निफ्टी 36 अंकों की गिरावट के साथ 10,906 पर कारोबार कर रही है। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 13 हरे, 36 लाल और 1 बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहा है। वहीं इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.56 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 0.48 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को सेंसेक्स 424.61 अंक टूटकर 36,546.48 पर और निफ्टी 125.80 अंकों की गिरावट के साथ 11000 के नीचे 10,943.60 पर बंद हुआ था।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: सुबह के करीब साढ़े 9 बजे निफ्टी ऑटो 1.24 फीसद की गिरावट, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.30 फीसद की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी 1.02 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 0.63 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.43 फीसद की गिरावट, निफ्टी फार्मा 0.64 फीसद की गिरावट और निफ्टी रियलिटी 0.20 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल: सोमवार को सभी प्रमुख एशियाई बाजारों ने मिली-जुली शुरुआत की है। दिन के 9 बजे जापान का निक्केई 2.01 फीसद की गिरावट के साथ 20333 पर, चीन का शांघाई 0.77 फीसद की तेजी के साथ 2638 पर, हैंगसेंग 0.26 फीसद की तेजी के साथ 28019 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.10 फीसद की गिरावट के साथ 2174 पर कारोबार कर रहा है। अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.25 फीसद की गिरावट के साथ 25106 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.07 फीसद की तेजी के साथ 2707 पर और नैस्डैक 0.14 फीसद की तेजी के साथ 7298 पर कारोबार कर बंद हुआ था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.