Move to Jagran APP

GDP किस तेजी से करेगी तरक्‍की, SBI ने रिपार्ट में जताया यह अनुमान

देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर (Growth rate) चालू वित्त वर्ष 2021-22 (Current Fiscal Year) की पहली अप्रैल-जून तिमाही में 18.5 प्रतिशत रहेगी। एसबीआई रिसर्च (SBI Research) की रिपोर्ट इकोरैप में यह अनुमान लगाया गया है।

By Ashish DeepEdited By: Published: Tue, 24 Aug 2021 12:21 PM (IST)Updated: Tue, 24 Aug 2021 12:21 PM (IST)
GDP किस तेजी से करेगी तरक्‍की, SBI ने रिपार्ट में जताया यह अनुमान
यह reserve bank of India के अप्रैल-जून तिमाही के 21.4 प्रतिशत की वृद्धि दर के अनुमान से कम है। (Reuters)

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर (Growth rate) चालू वित्त वर्ष 2021-22 (Current Fiscal Year) की पहली अप्रैल-जून तिमाही में 18.5 प्रतिशत रहेगी। एसबीआई रिसर्च (SBI Research) की रिपोर्ट इकोरैप में यह अनुमान लगाया गया है।

loksabha election banner

पहली तिमाही में ऊंची वृद्धि दर

हालांकि, यह भारतीय रिजर्व बैंक (Indian reserve bank) के अप्रैल-जून तिमाही के 21.4 प्रतिशत की वृद्धि दर के अनुमान से कम है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हमारे ‘नाउकास्टिंग मॉडल’ के अनुसार पहली तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 18.5 प्रतिशत (ऊपर की ओर झुकाव के साथ) रहने का अनुमान है। रिपोर्ट में हालांकि स्पष्ट किया गया है कि वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ऊंची वृद्धि दर की वजह पिछले साल का निचला आधार प्रभाव है।

नाउकास्टिंग मॉडल विकसित किया

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 41 उच्च चक्रीय संकेतकों के साथ नाउकास्टिंग मॉडल विकसित किया है। ये संकेतक औद्योगिक गतिविधियों, सेवा गतिविधियों और वैश्विक अर्थव्यवस्था से जुड़े हुए हैं। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि पहली तिमाही में सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) 15 प्रतिशत रहेगा।

कर्मचारी लागत में उल्लेखनीय सुधार

इसमें कहा गया है कि कंपनियों के पहली तिमाही के जो नतीजे आए हैं उनसे पता चलता है कि कॉरपोरेट जीवीए इबीआईडीटीए (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पूर्व आय) जमा कर्मचारी लागत में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

कॉरपोरेट GVA में 28.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी

इकोरैप में कहा गया है कि पहली तिमाही में 4,069 कंपनियों के कॉरपोरेट GVA में 28.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। हालांकि, यह 2020-21 की चौथी तिमाही की बढ़ोतरी से कम है।

ब्रिटेन की ग्रोथ रेट

उधर, ब्रिटेन के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में Covid 19 प्रतिबंधों में ढील के बाद दूसरी तिमाही (क्यू2) में 4.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ओएनएस) ने कहा कि हालांकि, ब्रिटिश अर्थव्यवस्था अभी भी क्यू4 2019 में पूर्व-महामारी के स्तर से 4.4 प्रतिशत छोटी है। ओएनएस ने कहा कि दूसरी तिमाही में, सेवाओं, उत्पादन और निर्माण उत्पादन में क्रमश: 5.7 प्रतिशत, 0.5 प्रतिशत और 3.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो तिमाही-दर-तिमाही है।

(IANS इनपुट के साथ)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.