Move to Jagran APP

COVID-19 से भारत में सोने की मांग में भारी कमी, तीसरी तिमाही में 30 फीसद की गिरावट: WGC

इस बीच भारत में आभूषणों की कुल मांग पिछले साल की समान तिमाही के 101.6 टन की तुलना में 48 प्रतिशत घटकर 52.8 टन रह गई। मूल्य के लिहाज से जुलाई-सितंबर 2019 में आभूषणों की मांग 29 प्रतिशत घटकर 24100 करोड़ रुपये रह गई जो 33850 करोड़ रुपये थी।

By NiteshEdited By: Published: Thu, 29 Oct 2020 01:53 PM (IST)Updated: Sat, 31 Oct 2020 09:57 AM (IST)
COVID-19 से भारत में सोने की मांग में भारी कमी, तीसरी तिमाही में 30 फीसद की गिरावट: WGC
COVID 19 hits India gold buying sentiment Q3 demand drops by 30 pc WGC

नई दिल्ली, पीटीआइ। भारत में सोने की मांग जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 30 प्रतिशत घटकर 86.6 टन रह गई। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। गोल्ड के दाम में बढ़ोतरी से भी मांग में कमी आई है। डब्ल्यूजीसी Q3 गोल्ड डिमांड ट्रेंड्स रिपोर्ट के अनुसार, 2019 की तीसरी तिमाही के दौरान समग्र मांग 123.9 टन रही।

loksabha election banner

मूल्य के लिहाज से सोने की मांग 4 प्रतिशत घट गई, जो कि समीक्षाधीन तिमाही में 39, 510 करोड़ रुपये थी, जबकि 2019 की इसी तिमाही में यह 41,300 करोड़ रुपये थी।

डब्लूजीसी के प्रबंध निदेशक, भारत सोमसुंदरम पीआर ने कहा कि भारत की Q3 2020 की सोने की मांग COVID ​​-19 से संबंधित व्यवधानों, कम उपभोक्ता मांग और उच्च कीमतों की वजह से 30 फीसद घटकर 86.6 टन रह गई। उन्होंने कहा कि यह Q2 से अधिक है। यह आंशिक रूप से लॉकडाउन में ढील और अगस्त में कुछ कम कीमतों के कारण हुआ है।

इस बीच भारत में आभूषणों की कुल मांग पिछले साल की समान तिमाही के 101.6 टन की तुलना में 48 प्रतिशत घटकर 52.8 टन रह गई। मूल्य के लिहाज से जुलाई-सितंबर 2019 में आभूषणों की मांग 29 प्रतिशत घटकर 24,100 करोड़ रुपये रह गई जो 33,850 करोड़ रुपये थी। हालांकि, 2019 की समान अवधि में 22.3 टन की तुलना में तीसरी तिमाही के दौरान कुल निवेश की मांग 52 प्रतिशत बढ़कर 33.8 टन हो गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.