Move to Jagran APP

इफको ने यूरिया छोड़ अन्य उर्वरकों का खुदरा मूल्य 50 रुपये प्रति पैकेट कम किया

नई कीमतें आज से यानी 11 अक्टूबर से प्रभावी होंगी। नीम कोटेड यूरिया के 45 किलोग्राम के पैकेट की कीमत 266.50 रुपये यथावत है।

By NiteshEdited By: Published: Fri, 11 Oct 2019 03:41 PM (IST)Updated: Fri, 11 Oct 2019 03:41 PM (IST)
इफको ने यूरिया छोड़ अन्य उर्वरकों का खुदरा मूल्य 50 रुपये प्रति पैकेट कम किया
इफको ने यूरिया छोड़ अन्य उर्वरकों का खुदरा मूल्य 50 रुपये प्रति पैकेट कम किया

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। इफको ने शुक्रवार को डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) समेत जटल उर्वरकों का खुदरा मूल्य प्रति पैकेट 50 रुपये तक कम कर दिया है। इफको के प्रबंध निदेशक यू.एस.अवस्थी ने कहा, 'कच्ची सामग्रियों और तैयार उर्वरकों के दाम में वैश्विक स्तर पर कमी को देखते हुए हमने डीएपी और सभी जठिल उर्वरकों का खुदरा मूल्य कम कर दिया है।'

loksabha election banner

नई कीमतों के मुताबिक अब इफको का 50 किलो का डीएपी पैकेट 1,250 की जगह 1,200 रपए में उपलब्ध होगा। वहीं एनपीके--1 1175 रुपये में मिल सकेगा। जबकि एनपीके--2 की कीमत 1185 रुपये प्रति पैकेट होगी। एनपी की घटी हुई कीमत 950 रपए प्रति पैकेट होगी। ये नई कीमतें जीएसटी को मिलाकर निर्धारित की गई हैं और शुक्रवार से प्रभावी हो चुकी हैं। हालांकि नीम कोटेड यूरिया की कीमत में कोई कमी नहीं की गई है। इसका भाव पहले की तरह 266.50 रपए प्रति पैकेट ([45 किलोग्राम)] पर बरकरार है। नीम कोटेड यूरिया सरकार द्वारा नियंत्रित की जाती है। इफको ने पिछली बार इसी वषर्ष जुलाई में डीएपी सहित अन्य कांप्लेक्स उर्वरकों के दाम में कटौती की थी।

अवस्थी के मुताबिक, जिन कीमतों में बदलाव किए गए हैं उनमें जीएसटी शामिल है। नई कीमतें आज से यानी 11 अक्टूबर से प्रभावी होंगी। नीम कोटेड यूरिया के 45 किलोग्राम के पैकेट की कीमत 266.50 रुपये यथावत है। इफको ने इससे पहले डीएपी और जटिल उर्वरकों का भाव इस साल जुलाई में कम किया था।

अवस्थी ने यहां इंडिया इंटरनेशनल कोऑपरेटिव्स ट्रेड फेयर में नई कीमतों में कटौती की घोषणा करते हुए कहा कि इससे कृषि-इनपुट लागत में कमी आएगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की योजना को साकार करने में मदद मिलेगी। 

दुनिया में सबसे बड़ी प्रॉसेस्ड उर्वरक सहकारी समितियों में से एक इफको से देश में 5.5 करोड़ से अधिक किसानों लाभान्वित होते हैं। इफको भारत में लगभग 36 फीसद फॉस्फेटिक और 21 फीसद नाइट्रोजन उर्वरकों का उत्पादन करता है। वित्त वर्ष 2018-19 में इफको का कारोबार 27,852 करोड़ रुपये रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.