Move to Jagran APP

Aadhaar Update: आधार नामांकन केंद्र की तलाश है तो ऐसे लगाएं पता, स्टेप बाय स्टेप जानें क्या है तरीका

आधार केंद्र की तलाश करना अक्सर एक बड़ी चुनौती साबित होती है। लेकिन कुछ आसान तरीके अपनाकर आप चुटकी बजाते ही नजदीकी आधार सेंटर का पता लगा सकते हैं। आइए जानते हैं आधार सेंटर का पता आप कैसे लगाएंगे।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Published: Mon, 08 Aug 2022 03:27 PM (IST)Updated: Mon, 08 Aug 2022 03:27 PM (IST)
How to find Aadhaar Enrolment Centers near you

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कोई आधिकारिक काम हो या पहचान का सत्यापन करना हो, आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे महत्वपूर्ण व्यक्तिगत दस्तावेजों में से एक है। यह भारत सरकार द्वारा देश के प्रत्येक नागरिक को जारी की गई 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या है। हर व्यक्ति की आधार संख्या अलग-अलग होती है। यह भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India- UIDAI) द्वारा जारी की जाती है। इसमें बायोमेट्रिक्स, फोटो, पता और अन्य विवरण होता है। बैंकिंग से लेकर ऑनलाइन लेन-देन के अलावा नौकरी और बिजनेस के लिए भी आधार कार्ड की आवश्यकता होती है।

loksabha election banner

अगर आप अपना आधार (Aadhaar) बनवाने जा रहे हैं या आपको आधार में ऐसा संशोधन करवाना है जो ऑनलाइन नहीं हो सकता तो आपको आधार सेंटर जाना होगा। नागरिकों की सुविधा के लिए सरकार ने प्रत्येक शहर में आधार नामांकन केंद्र बनाए हैं। वहां जाकर आप आसानी से अपने कार्ड में विवरण अपडेट कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको यह पता होना चाहिए कि आपका नजदीकी आधार केंद्र (Nearest Aadhaar Center) कौन सा है। कई बार इसका पता लगाना भी एक बड़ी चुनौती साबित होती है। आपको बहुत से लोगों से इसके बारे में पूछताछ करनी पड़ती है। ऐआधार नामांकन केंद्र कैसे खोजें, इस बारे में हम आपको कुछ आसान तरीके बता रहे हैं। इनके जरिए आप मिनटों में अपने नजदीकी आधार केंद्र का पता लगा सकते हैं।

कैसे पता करें नजदीकी आधार सेंटर

  • आधार की आधिकारिक वेबसाइट- uidai.gov.in पर जाएं।
  • 'अपडेट आधार' विकल्प पर स्क्रॉल करें। उसके बाद 'अपडेट आधार एनरोलमेंट/अपडेट सेंटर' विकल्प चुनें।

    एक नया पेज खुलेगा।

  • उसके बाद 'पोस्टल (पिन) कोड' विकल्प पर क्लिक करें।
  • एक और नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना पोस्टल कोड दर्ज करना होगा।कैप्चा वेरिफिकेशन के लिए आपको 'कैप्चा' भी दर्ज करना होगा।

    सभी आवश्यक विवरण दर्ज करने के बाद 'केंद्र का पता लगाएं' (locate a centre option) विकल्प पर क्लिक करें।

  • चंद सेकंड में आपके नजदीकी सेंटर की जानकारी आपके सामने होगी।

आधार जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी) इसरो के साथ इस साल जुलाई में 'भुवन आधार पोर्टल' लॉन्च करने के लिए तकनीकी सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह पूरे भारत में आधार केंद्रों की जानकारी देगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.