Move to Jagran APP

आर्थिक नरमी के बावजूद 2019 में मकानों की बिक्री बढ़ी: नाइट फ्रैंक

हैदराबाद में मकान बिक्री चार फीसद बढ़कर 16267 इकाई और अहमदाबाद में तीन फीसद बढ़कर 16713 इकाई पर रही।

By NiteshEdited By: Published: Tue, 07 Jan 2020 06:41 PM (IST)Updated: Tue, 07 Jan 2020 06:41 PM (IST)
आर्थिक नरमी के बावजूद 2019 में मकानों की बिक्री बढ़ी: नाइट फ्रैंक

नई दिल्ली। एजेंसी। अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बावजूद देश के आठ बड़े शहरों में मकानों की बिक्री 2019 में मामूली बढ़कर करीब 2.46 लाख इकाई रही। जमीन--जायदाद से जुड़े परामर्श देने वाली फर्म नाइट फ्रैंक ने अपनी 2019 की हालिया रिपोर्ट 'इंडिया रियल एस्टेट : एच--2' में कहा कि आर्थिक नरमी के झटकों के बावजूद 2019 में भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में वृद्घि दर्ज की गई है। शीषर्ष आठ शहरों में 2019 में बिक्री में सालाना आधार पर एक फीसद की वृद्घि हुई है। फर्म ने कहा कि 2019 में मकानों की कुल बिक्री 2,45,861 इकाइयों पर रही, जो कि 2018 में 2,42,328 इकाइयों पर थी। बिक्री को बढ़ाने के लिए डेवलपरों ने घरखरीदारों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए मकान की कीमतों और आकार को कम किया है। दिल्ली--एनसीआर, बेंगलुर, चेन्नई, हैदराबाद और अहमदाबाद में मकान बिक्री ब़़ढी है जबकि मुंबई, पुणे और कोलकाता में बिक्री घटी है।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: Gold Rate in Pakistan: पाकिस्‍तान में एक तोला सोने की कीमत 93,400 रुपये पर पहुंची, वैश्विक कारणों से भाव में आया उछाल

रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरू में मकानों की बिक्री सबसे ज्यादा 10 फीसद बढ़कर 48,076 इकाइयों पर रही। चेन्नई में मकान बिक्री छह फीसद बढ़कर 16,959 इकाई जबकि दिल्ली--एनसीआर में बिक्री पांच फीसद बढ़कर 42,828 इकाई रही। नाइट फ्रैंक इंडिया के कार्यकारी निदेशक ([उत्तरी)] मुद्दसिर जैदी ने कहा, 'एनसीआर में स्थिर बिक्री एक सकारात्मक संकेत है।' जैदी ने कहा कि पिछले साल मकानों की कीमतें औसतन चार से पांच फीसद ब़़ढी हैं लेकिन यह अब भी 2015 के स्तर से नीचे हैं। हैदराबाद में मकान बिक्री चार फीसद बढ़कर 16,267 इकाई और अहमदाबाद में तीन फीसद बढ़कर 16,713 इकाई पर रही।

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: धड़ाम से गिर गया सोने का भाव, चांदी में भी जबरदस्त गिरावट, जानिए क्‍या रही कीमतें

हालांकि, कोलकाता में मकानों की बिक्री 12 फीसद गिरकर 11,266 इकाइयों पर रह गई। वहीं, मुंबई और पुणे में बिक्री क्रमश: पांच और दो फीसद गिरी। नए मकानों की आपूर्ति ([लॉन्च)] 2019 में 23 फीसद बढ़कर 2,23,325 इकाइयों पर रही। वहीं, कार्यालय के लिए स्थान पट्टे पर लेने की गतिविधियों में 27 फीसद की वृद्घि दर्ज की गई और यह 6.06 करो़़ड वर्गफीट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.