Move to Jagran APP

लॉकडाउन का असर: अप्रैल-जून में टॉप 8 शहरों में घरों की बिक्री 79 फीसद घटी

मुंबई में 2020 की दूसरी तिमाही में 85 फीसद की गिरावट के साथ 4559 इकाई रही जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 29635 इकाई थी।

By NiteshEdited By: Published: Tue, 28 Jul 2020 03:18 PM (IST)Updated: Tue, 28 Jul 2020 07:30 PM (IST)
लॉकडाउन का असर: अप्रैल-जून में टॉप 8 शहरों में घरों की बिक्री 79 फीसद घटी
लॉकडाउन का असर: अप्रैल-जून में टॉप 8 शहरों में घरों की बिक्री 79 फीसद घटी

नई दिल्ली, पीटीआइ। कोरोनावायरस के प्रभाव को कम करने के लिए देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन का असर घरों की बिक्री पर भी देखा जा सकता है। लॉकडाउन में घरों की बिक्री कम हो गई, इस बंद का असर साफ देखा जा सकता है। अप्रैल-जून में आठ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री 79 फीसद घटकर 19,038 इकाई हो गई। दरअसल, कोरोना को काबू में करने के लिए लॉकडाउन के चलते मांग बुरी तरह प्रभावित हुई थी। रियल एस्टेट ब्रोकरेज फर्म प्रॉपटाइगर ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

loksabha election banner

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपनी नई रिपोर्ट जारी करते हुए प्रॉपटाइगर ने कहा कि इस साल जनवरी-जून की अवधि में आठ शहरों में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 52 फीसद घटकर 88,593 इकाई रह गई। रिपोर्ट में बताए गए शहरों में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली-एनसीआर (नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद), एमएमआर (मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे) और पुणे हैं।

आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-जून 2020 के दौरान हैदराबाद में आवास की बिक्री में 86 फीसद 1,099 यूनिट की गिरावट आई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 8,122 इकाई थी।

मुंबई में 2020 की दूसरी तिमाही में 85 फीसद  की गिरावट के साथ 4,559 इकाई रही, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 29,635 इकाई थी। इस साल अप्रैल-जून में अहमदाबाद में बिक्री 83 फीसद  घटकर 1,181 इकाई रह गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 6,784 इकाई थी।

नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) में अप्रैल-जून में 1,886 यूनिट्स की बिक्री में 81 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जो एक साल पहले की 9,759 यूनिट्स थी। कोलकाता में बिक्री 5268 इकाइयों से 75 फीसद  घटकर 1,317 इकाई हो गई, जबकि समीक्षाधीन अवधि में पुणे की मांग 18,581 इकाइयों में 74 फीसद  घटकर 4,908 इकाई रह गई।

बेंगलुरु में 10,251 इकाइयों में से 2,776 इकाइयों की बिक्री में 73 फीसद  की गिरावट देखी गई, जबकि चेन्नई में 4,364 इकाइयों में से 1,312 इकाइयों पर 70 फीसद  की गिरावट देखी गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.