Move to Jagran APP

Hindustan Unilever Limited को पहली तिमाही में 2,100 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ, बिक्री भी 13 फीसद बढ़ी

FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी Hindustan Unilever Ltd ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अपने एकीकृत शुद्ध लाभ में 10.7 फीसद की बढ़ोत्तरी की सूचना दी है। कंपनी को इस तरह अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 2100 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ।

By Ankit KumarEdited By: Published: Thu, 22 Jul 2021 02:47 PM (IST)Updated: Thu, 22 Jul 2021 03:31 PM (IST)
Hindustan Unilever Limited को पहली तिमाही में 2,100 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ, बिक्री भी 13 फीसद बढ़ी
कंपनी को पिछले साल अप्रैल से जून तिमाही के दौरान 1,897 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

नई दिल्ली, पीटीआइ। FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी Hindustan Unilever Ltd ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अपने एकीकृत शुद्ध लाभ में 10.7 फीसद की बढ़ोत्तरी की सूचना दी है। कंपनी को इस तरह अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 2,100 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ। कंपनी को पिछले साल अप्रैल से जून तिमाही के दौरान 1,897 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। 

loksabha election banner

Hindustan Unilever Ltd ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि जून तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री 13.21 फीसद की वृद्धि के साथ 11,966 करोड़ रुपये पर रही। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 10,570 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में HUL का कुल व्यय 14.68 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 9,546 करोड़ रुपये पर रहा। कंपनी का कुल व्यय वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में 8,324 करोड़ रुपये पर रहा था।

रिजल्ट के बारे में HUL के सीएमडी संजीव मेहता ने कहा, ''चुनौतीपूर्ण माहौल में भी हमने आमदनी और लाभ दोनों में मजबूत प्रदर्शन किया है। तिमाही में हमारे प्रदर्शन में लचीलता रही है और यह हमारी क्षमताओं, हमारे ऑपरेशन्स की कार्यकुशलता एवं हमारे पोर्टफोलियो की आंतरिक ताकत को दिखाता है।''

कोविड-19 की दूसरी लहर से हमारे समक्ष गंभीर मानवीय संकट उत्पन्न हो गया है।

मेहता ने कहा, ''आने वाले समय में हम डिमांड में रिकवरी की उम्मीद करते हैं...।''

BSE पर HUL के शेयर गुरुवार को 0.50 फीसद की बढ़त के साथ 2,446.15 रुपये पर ट्रेंड कर रहे थे।

हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड भारत की एक प्रमुख कंज्यूमर गुड्स कंपनी है। यह ब्रिटिश एफएमसीजी कंपनी Unilever की अनुषंगी है। यह खाने-पीने के सामान, beverages, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स और वाटर प्यूरिफायर बनाती है। HUL की स्थापना सन 1931 में हिन्दुस्तान वनस्पति मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के रूप में हुई थी। कंपनी को जून, 2007 में हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का नाम मिला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.