Business News Today May 5 Highlights: पढ़ें दिनभर की हाइलाइट्स
यह Jagran.com का व्यापार से जुड़ा लाइव ब्लॉग है। यहां आपको व्यापार क्षेत्र से जुड़े तमाम अपडेट मिलेंगे। हमारी कोशिश रहेगी कि आपको सबसे पहले जानकारी दी जाए। इसीलिए, हमारे साथ जुड़े रहें और हमेशा खबरों से अपडेट रहें।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने साल 2000 के बाद से ब्याज दरों में सबसे तेज वृद्धि की और बढ़ती मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए मौद्रिक नीति में दशकों के सबसे आक्रामक कड़ेपन को लागू किया। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में 0.5 फीसदी की बढ़तरी की है। इसके अलावा भारत में भी केंद्रीय बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाया गया है। इसमें 0.4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। वहीं, इन दिनों शेयर बाजार अस्थिर है। खैर, व्यापार क्षेत्र की हर लेटेस्ट जानकारी (Business News Today May 5) आपको यहां मिलेगी। यह Jagran.com का व्यापार से जुड़ा लाइव ब्लॉग है। यहां आपको व्यापार क्षेत्र से जुड़े तमाम अपडेट मिलेंगे।
वेदांतु ने 200 कर्मचारियों की छंटनी की
कोरोना महामारी के दौरान तेजी से कारोबार विस्तार करने वाले शिक्षा क्षेत्र के स्टार्टअप का अभी बुरा दौर चल रहा है और कई एडुटेक कंपनियों को इसके कारण भारी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी करनी पड़ रही है।
मिशन रेल कर्मयोगी के तहत 51,000 से अधिक फ्रंटलाइन रेलवे कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया
भारतीय रेलवे ने बदलते वक्त के अनुसार खुद को ढालने के प्रयास के तहत मिशन रेल कर्मयोगी के तहत 51,000 से अधिक फ्रंटलाइन रेलवे कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया है।
दवा कंपनियां मुनाफा बटोर रहीं लेकिन गरीबों की पहुंच से दूर है कोविड उपचार: डब्ल्यूएचओ
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि कोरोना महामारी की दवा बनाने वाली कंपनियां रिकॉर्डतोड़ मुनाफा कमा रही हैं लेकिन अब भी गरीबों की पहुंच से कोरोना उपचार दूर है।
एलआईसी के सूचीबद्ध होने से बढ़ेगी पारदर्शिता : मूडीज
रेटिंग एजेंसी मूडीज का कहना है कि एलआईसी के सूचीबद्ध होने से इसके संचालन के तरीके में पारदर्शिता बढ़ेगी और साथ ही जोखिम प्रबंधन को प्राथमिकता देने के लिये प्रोत्साहन मिलेगा।
डिजिटल बैंकिंग इकाइयां इस साल जुलाई तक चालू होने की उम्मीद
देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बजट में घोषित 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग इकाइयां इस साल जुलाई तक चालू होने की उम्मीद है।
LIC IPO को 90 फीसद सब्सक्रिप्शन
एलआइसी के पब्लिक ऑफर को गुरुवार को दूसरे दिन निवेशकों ने दोपहर तक 90 फीसदी सब्सक्राइब किया।
शेयर बाजार बंद
सेंसेक्स (55,702.23 अंक)
बढ़त- 33.20 अंक या 0.06%
निफ्टी (16,682.65 अंक)
बढ़त- 5.05 अंक या 0.03%
Dabur का मुनाफा घटा
घरेलू एफएमसीजी प्रमुख डाबर इंडिया लिमिटेड का मार्च 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 21.98 प्रतिशत घट गया है। यह गिरावट के साथ 294.34 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है।
शेयर बाजार की बढ़त घटी
शेयर बाजार शुरुआत में काफी तेजी से ऊपर चढ़ा था लेकिन अब शेयर बाजार की वह बढ़त घट गई है। सेंसेक्स सिर्फ करीब 70 अंक की बढ़त बनाए हुए है। वहीं, निफ्टी करीब 16 अंक की।
पूरी खबर पढ़ें
आईसीआईसीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने रेपो रेट से जुड़ा होम लोन किया महंगा
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को प्रमुख नीतिगत दरों में 40 आधार अंकों (बीपीएस) की बढ़ोतरी की घोषणा की। इसके साथ ही, नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में भी 50 आधार अंकों की वृद्धि की गई है, जिससे ब्याज दरों पर और दबाव बढ़ गया है। ऐसे में बैंकों ने आरबीआई की नवीनतम घोषणा के अनुरूप अपने रेपो दर से जुड़े होम लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है।
Tata Ace अब इलेक्ट्रिक वर्जन में
घरेलू ऑटो प्रमुख टाटा मोटर्स ने गुरुवार को अपने लोकप्रिय मिनी ट्रक Ace के इलेक्ट्रिक संस्करण का अनावरण किया।
भारत ने किया 70 लाख टन चीनी निर्यात
ब्राजील के बाद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े चीनी उत्पादक देश भारत ने 2021-22 के चालू विपणन वर्ष में अब तक 70 लाख टन चीनी का निर्यात किया है।
Venus Pipes Tubes का IPO देगा 11 मई को दस्तक
वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स (Venus Pipes & Tubes) की शुरुआती शेयर बिक्री 11 मई को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगी। कंपनी के 50.74 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री वाला सार्वजनिक निर्गम 13 मई को बंद होगा।
बुनियादी ढांचे के विकास के केंद्र में जनता होनी चाहिए: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आधुनिक तकनीक और ज्ञान के इस्तेमाल पर आधारित आपदा अनुकूल बुनियादी ढांचा विकसित करने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि इससे न सिर्फ वर्तमान पीढ़ी को आपदा से बचाने में मदद मिलेगी, बल्कि भावी पीढ़ी को भी सुरक्षित किया जा सकेगा।
प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज ने तय किया आईपीओ प्राइस बैंड
खुदरा संपत्ति प्रबंधन फर्म प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज ने गुरुवार को अपने 539 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्रति शेयर 595-630 रुपये का मूल्य बैंड निर्धारित किया है।
शेयर बाजार
सेंसेक्स (56,369.41 अंक)
बढ़त- 700.38 अंक या 1.26%
निफ्टी (16,888.50 अंक)
बढ़त- 210.90 अंक 1.26%
अप्रैल में सर्विस सेक्टर का शानदार प्रदर्शन
पूरी खबर नीचे क्लिक करके पढ़ें
Delhivery ने तय किया IPO का प्राइस बैंड
आपूर्ति श्रृंखला कंपनी डेल्हीवरी (Delhivery) ने गुरुवार को अपने 5,235 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए 462-487 रुपये प्रति शेयर का मूल्य बैंड तय किया, जो 11 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 13 मई को बंद हो जाएगा।
सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा उछला
सेंसेक्स में 700 अंकों से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है। 725.59 अंक या 1.30% उछलकर सेंसेक्स 56,394.62 अंक पर है।
भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान
मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) वी अनंत नागेश्वरन ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों को देखते हुए चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7 फीसदी से 8.5 फीसदी तक रह सकती है।
तेजी के साथ खुला शेयर बाजार
सेंसेक्स (56,199.88 अंक)
बढ़त- 530.85 अंक या 0.95%
निफ्टी (16,823.10 अंक)
बढ़त- 145.50 अंक या 0.87%
Pre-Open में सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी
Pre-Open में सेंसेक्स में 500 अंकों की तेजी दिखी। वहीं, निफ्टी भी 16,800 के ऊपर कारोबार करता नजर आया।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर बढ़ाई
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी की है। साल 2000 के बाद से ब्याज दरों में यह सबसे तेज वृद्धि है।