Business News Today May 3 Highlights: पढ़ें दिनभर की हाइलाइट्स
बिजनेस के ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहिए Jagran.com के साथ
न्यूजेन सॉफ्टवेयर के वित्तीय नतीजे
न्यूजेन सॉफ्टवेयर ने मंगलवार को 31 मार्च, 2022 को समाप्त चौथी तिमाही के लिए समेकित शुद्ध लाभ में 8.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 57.4 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की।
स्मॉलकैप का खराब प्रदर्शन
बीएसई के स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स ने इस साल अब तक बेंचमार्क गेज से खराब प्रदर्शन किया है। वे 4 फीसदी तक गिर गया है।
दुनिया भर की बिटकॉइन के लिये 25 डॉलर भी नहीं दूंगा: वॉरेन बफे
बिटकॉइन को लेकर हमेशा से सशंकित रहे अरबपति वॉरेन बफे ने कहा है कि वह दुनिया भर की बिटकॉइन के बदले 25 डॉलर भी नहीं देंगे।
देश के कुल सूचीबद्ध शेयरों में से चार फीसदी शेयर हैं एलआईसी के पास
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के पास देश के कुल सूचीबद्ध शेयरों में से चार फीसदी शेयर हैं और साथ ही उसके पास भारतीय रिजर्व बैंक से भी अधिक सरकारी बांड हैं।
एमजीएफ डेवलपर्स की याचिका पर एमार इंडिया लिमिटेड को एनसीएलटी का नोटिस
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने एमार इंडिया लिमिटेड को नोटिस जारी कर उसके पूर्व संयुक्त उद्यम भागीदार एमजीएफ डेवलपर्स लिमिटेड द्वारा दायर एक याचिका पर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।
देश को मिला 100वां यूनिकार्न, नियोबैंक प्लेटफार्म 'Open' का वैल्यूएशन एक अरब डालर हुआ
बेंगलुरु स्थित नियोबैंक प्लेटफार्म ओपेन 100वां यूनिकार्न बन गया है। नए सिरे से फंडिंग जुटाने के बाद कंपनी का वैल्यूएशन एक अरब डालर को पार कर गया है। एक अरब डालर के वैल्यूएशन वाले स्टार्टअप को यूनिकार्न माना जाता है।
भारत में कार बनाने से टेस्ला को होगा फायदा
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एलन मस्क द्वारा ट्विटर का अधिग्रहण किए जाने के बाद उनकी कंपनी टेस्ला को भारत में कार बनाने का प्रस्ताव दिया है। गडकरी ने कहा कि अगर अमेरिका स्थित ईवी कंपनी टेस्ला भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है, तो इससे कंपनी को भी फायदा होगा।
वैकल्पिक ईधन का उत्पादन करने वाली कंपनियों को प्राथमिकता पर मिले ऋण
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बायो- एथनाल, सीएनजी और एलएनजी जैसे वैकल्पिक ईंधनों का उत्पादन और कारोबार करने वाली कंपनियों को प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की तरह ऋण देने की वकालत की है। गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि एथनाल के कैलोरी मान को पेट्रोल के बराबर लाने का इंडियन आयल कारपोरेशन (आइओसी) का परीक्षण सफल रहा है।
अप्रैल में बेरोजगारी दर बढ़कर 7.83 प्रतिशत हुई: सीएमआइई
सेंटर फार मानिटरिंग इंडियन इकोनमी (सीएमआइई) के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में बेरोजगारी दर 7.83 प्रतिशत हो गई है। पिछले महीने यह 7.60 प्रतिशत थी। शहरी इलाकों में बेरोजगारी दर अप्रैल के महीने में बढ़कर 9.22 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो इससे पिछले महीने 8.28 प्रतिशत थी।
डीजीसीए ने स्पाइसजेट के पूरे बेड़े का निरीक्षण शुरू किया
भारत के विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घोषणा की है कि वह स्पाइसजेट के मुंबई-दुर्गापुर के बीच उड़ान भरने वाले विमान के उतरते समय टब्र्युलेंस की चपेट में आने से 17 लोगों के घायल होने की घटना के बाद विमानन कंपनी के पूरे बेड़े का निरीक्षण कर रहा है।
ढाई लाख करोड़ हो सकती है फर्टिलाइजर पर सब्सिडी: केंद्र
केंद्र ने सोमवार को जोर देकर कहा कि मौजूदा खरीफ सीजन के दौरान फर्टिलाइजर की उपलब्धता अनुमानित मांग से अधिक है। सरकार ने यह भी कहा है कि इस वित्तीय वर्ष में फर्टिलाइजर सब्सिडी बढ़कर लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये हो सकती है। केंद्र ने आगे कहा कि मिट्टी में डाले जाने वाले पोषक तत्वों की जमाखोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। उसने राज्यों से फर्टिलाइजर की आवाजाही पर नजर रखने को कहा है।
रेलवे ने आज कैंसिल की हैं 100 से ज्यादा ट्रेनें
भारतीय रेल ने मंगलवार को कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इनमें कई रूटों की ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे के मुताबिक आज कैंसिल ट्रेनों में 03591 BKSC-ASN MEMU PGR SPL, 08438 CTC-BHC MEMU, 17325 BGM-MYS VISHWAMANAV EXP, 20843 BSP-BGKT S. F. EXP, 36032 CDAE-HWH LOCAL, 37319 HWH-TAK LOCAL शामिल हैं।
LIC IPO launch : एंकर निवेशकों का हिस्सा ओवरसब्सक्राइब हुआ
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) एंकर निवेशकों के लिए सोमवार को खुल गया। पहले दिन ही यह ओवरसब्सक्राइब हो गया। खास बात यह है कि सभी बोलियां प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर यानी 949 रुपये पर लगी हैं।
खाद्य तेल की कीमतों में मिल सकती है राहत
सरकार खाद्य तेल की कीमतों में नरमी के लिए लगातार प्रयास कर रही है और इस दिशा में कच्चे पाम तेल के आयात पर लगने वाले पांच प्रतिशत सेस में कटौती की जा सकती है। ऐसा होने पर पाम तेल के कीमतों में 2-3 रुपये प्रति किलोग्राम तक की गिरावट हो सकती है।