Move to Jagran APP

BPCL में सरकार की हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए मिलीं तीन बोलियां: पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

BPCL देश की दूसरी सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (BPCL) की नियंत्रक हिस्सेदारी की बिक्री के लिए सरकार को तीन शुरुआती बोलियां प्राप्त हुई है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह जानकारी दी है।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Wed, 02 Dec 2020 02:22 PM (IST)Updated: Wed, 02 Dec 2020 02:27 PM (IST)
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. ( BPCL )

नई दिल्ली, पीटीआइ। देश की दूसरी सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (BPCL) की नियंत्रक हिस्सेदारी की बिक्री के लिए सरकार को तीन शुरुआती बोलियां प्राप्त हुई है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह जानकारी दी है। खनन से लेकर तेल सेक्टर तक में कार्यरत वेदांता ने 18 नवंबर को इस बात की पुष्टि की थी कि उसने बीपीसीएल में सरकार की 52.98 फीसद हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए रुचि पत्र (EoI) दिया है।

loksabha election banner

बीपीसीएल में सरकार की हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए  बोली लगाने वाली दो अन्य कंपनियों में ग्लोबल फंड्स हैं। इनमें एक है अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट। पेट्रोलियम मंत्री ने बुधवार को स्वराज्य पत्रिका द्वारा ‘आत्मनिर्भर भारत का मार्ग’ विषय पर आयोजित एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा, 'दीपम ने हाल ही में बाजार को यह सूचना दी है। मुझे लगता है कि तीन पक्षों ने बोली प्रक्रिया के लिए ईओआई दिया है।’ हालांकि, उन्होंने इसका और ब्योरा नहीं दिया।

यहां बता दें कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेज में सूचीबद्ध वेदांता लि. और उसकी लंदन की मूल कंपनी वेदांता रिसोर्सेज द्वारा गठित विशेष इकाई (SPV) ने 16 नवंबर को बोली की समयसीमा समाप्त होने से पहले अपना ईओआई जमा कराया है।

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में यहां निवेश करना है फायदे का सौदा, मिलेगा टैक्स फ्री गारंटीड रिटर्न और FD से अधिक ब्याज

इस रणनीतिक बिक्री का प्रबंधन कर रहे निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव तुहिन कांता पांडेय ने बोली की आखिरी तारीख 16 नवंबर को एक ट्वीट कर कहा, ‘सौदे के सलाहकार ने सूचित किया है कि इस रणनीतिक बिक्री के लिए कई पक्षों ने रुचि दिखाई है।' प्रधान ने कहा कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कुछ कंपनियों का निजीकरण करने की योजना बना रही है। इससे इन कंपनियों की प्रतिस्पर्धी क्षमता बेहतर होगी और उन्हें पेशेवर बनाया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें (NPS: निवेश के लिए बेहतर विकल्प है नेशनल पेंशन सिस्टम, ये हैं पांच बड़े फायदे)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.