Gold Sliver Price: गिर गई सोने-चांदी की कीमत, करीब 72 हजार पर पहुंचा 10 ग्राम सोना
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने की कीमतें 150 रुपये गिरकर 72300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गईं। पिछले सत्र में पीली धातु 72450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। वहीं चांदी की कीमतें भी 300 रुपये गिरकर 84700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गईं। पिछले बंद में यह 85000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। आइये इसके बारे में जानते हैं।
पीटीआई, नई दिल्ली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार वैश्विक बाजारों में कीमती धातु की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने की कीमतें 150 रुपये गिरकर 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गईं। पिछले सत्र में पीली धातु 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
वहीं चांदी की कीमतें भी 300 रुपये गिरकर 84,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गईं। पिछले बंद में यह 85,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं, जो पिछले बंद के मुकाबले 150 रुपये कम है।
विदेशों में सोने की कीमत
विदेशी बाजारों में, कॉमेक्स पर सोना हाजिर 2,310 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 9 अमेरिकी डॉलर कम है।
गांधी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर में तेजी के बीच बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई। चांदी भी गिरावट के साथ 27.15 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर बोली जा रही थी। पिछले सत्र में यह 27.25 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें - Veg Thali: फिर महंगी हुई शाकाहारी थाली, चिकन की कीमत गिरने से नॉन वेज खाना सस्ता, क्या कहते हैं ताजा आंकड़े