Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सोने की घटी चमक

बीते दो सत्रों में सोना 225 रुपये मजबूत हुआ था। इसके उलट चांदी पूर्वस्तर 45 हजार 500 रुपये प्रति किलो पर यथावत रही।

By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Sat, 01 Oct 2016 06:45 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली, प्रेट्र। विदेश में कमजोरी को देखते हुए आभूषण निर्माताओं ने शनिवार को सोने में लिवाली से हाथ खींचकर रखे। इसके चलते पीली धातु में लगातार दो सत्रों से जारी तेजी थम गई। स्थानीय सराफा बाजार में यह धातु 325 रुपये लुढ़ककर 31 हजार 200 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। बीते दो सत्रों में सोना 225 रुपये मजबूत हुआ था। इसके उलट चांदी पूर्वस्तर 45 हजार 500 रुपये प्रति किलो पर यथावत रही।

न्यूयॉर्क के अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में बीते दिन के कारोबार में सोना टूटकर 1315.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसका असर घरेलू बाजार पर भी दिखा। यहां सोना आभूषण के भाव 325 रुपये की गिरावट के साथ 31 हजार 50 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए।

आठ ग्राम वाली गिन्नी पूर्वस्तर 24 हजार 500 रुपये पर यथावत रही। साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी पिछले स्तर 45 हजार 725 रुपये प्रति किलो पर बोली गई। चांदी सिक्का भी बिना किसी बदलाव के 77000-78000 रुपये प्रति सैकड़ा पर सपाट बंद हुआ।

पहले भरना पड़ेगा जीएसटी फिर मिलेगी टैक्स रियायत

ग्राहकों को बैंकों से बचाने की जरूरत