Move to Jagran APP

Billionaire's List: अदानी और अंबानी की संपत्ति में आई भारी कमी, अरबपतियों की सूची में भी फिसले

गौतम अदानी और मुकेश अंबानी के लिए मंगलवार का दिन अमंगलकारी रहा। शेयर की कीमतों में गिरावट की वजह से न सिर्फ इन दोनों के टोटल नेटवर्थ में भारी गिरावट दर्ज की गई बल्कि दुनिया के अरबपति की सूचियों में भी ये एक-एक पायदान नीचे आ गए।

By Manish MishraEdited By: Published: Thu, 12 May 2022 10:34 AM (IST)Updated: Thu, 12 May 2022 10:34 AM (IST)
Billionaire's List: अदानी और अंबानी की संपत्ति में आई भारी कमी, अरबपतियों की सूची में भी फिसले
Gautam Adani and Mukesh Ambani's wealth decreased drastically, also slipped in the list of world’s billionaire's lists

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। मंगलवार का दिन गौतम अदानी और मुकेश अंबानी के लिए अमंगल साबित हुए। Bloomberg Billionaire Index के अरबपतियों की सूची में न सिर्फ ये एक स्‍थान नीचे फिसल गए बल्कि इनकी संपत्ति में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। संपत्ति घंटने की वजह से गौतम अदानी पांचवें स्‍थान से फिसल कर छठे स्‍थान पर आ गए हैं, वहीं मुकेश अंबानी भी पहले नौंवें स्‍थान पर थे जो अब दसवें स्‍थान पर आ गए हैं।

loksabha election banner

कितनी घटी गौतम अदानी और मुकेश अंबानी की संपत्ति?

ब्‍लूमबर्ग बिलिनायर्स इंडेक्‍स के अनुसार गौतम अदानी की संपत्ति में 527 मिलियन डॉलर की कमी आई है। इनका टोटल नेटवर्थ 108 बिलियन डॉलर है। वॉरेन बफे 113 बिलियन डॉलर के नेटवर्थ के साथ पांचवें स्‍थान पर काबिज हो चुके हैं। दूसरी तरफ, मुकेश अंबानी की संपत्ति में 1.15 बिलियन डॉलर की गिरावट आई और यह नौंवें स्‍थान से फिसल कर दसवें स्‍थान पर आ गए। इनका टोटल नेटवर्थ 89.5 बिलियन डॉलर है। नौंवें स्‍थान पर अब स्‍टीव बाल्‍मर आ गए हैं जिनका टोटल नेटवर्थ 92.1 बिलियन डॉलर है।

अदानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट

सुबह 10.12 बजे अदानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 2.42 प्रतिशत, अदानी विल्‍मर में 1.05 प्रतिशत, अदानी पोर्ट्स में 3.74 प्रतिशत, अदानी पावर में 3.90 प्रतिशत और अदानी ट्रांसमिशंस में 5.63 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

Forbes REAL-TIME BILLIONAIRES LIST में भी पिछड़े अदानी और अंबानी

फोर्ब्‍स रियल टाइम बिलिनायर्स लिस्‍ट में भी गौतम अदानी और मुकेश अंबानी पिछड़ते दिखे। सुबह 10.19 बजे गौतम अदानी की संपत्ति में 4.9 बिलियन डॉलर की गिरावट देखी गई और इनका कुल नेटवर्थ 106.8 बिलियन डॉलर रहा। इसकी संपत्ति में 4.57 फीसदी की कमी आई है। वहीं, मुकेश अंबानी की संपत्ति में 2.1 बिलियन डॉलर की कमी देखी गई और इनका कुल नेटवर्थ 90.5 बिलियन डॉलर रहा। इनकी संपत्ति में 2.22 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। बीएसई पर रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर 1.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.