Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Forex Reserve: लगातार 10 हफ्ते की गिरावट के बाद भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 4.23 बिलियन डॉलर का हुआ इजाफा

    Foreign Exchange Reserve पिछले 11 हफ्ते के दौरान भारत के फॉरेक्‍स रिजर्व में पहली बार यह बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 13 मई को समाप्‍त हुए सप्‍ताह में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 2.676 बिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज की गई थी।

    By Manish MishraEdited By: Updated: Sat, 28 May 2022 02:44 PM (IST)
    Hero Image
    After 10 straight weekly fall, India's forex reserves rise by USD 4.23 billion

    मुंबई, एएनआइ। भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले 10 हफ्ते से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। हालांकि, 20 मई को समाप्‍त हुए सप्‍ताह में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) में 4.23 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। आरबीआई के अनुसार, इस बढ़ोतरी के बाद भारत का Forex Reserve 597.509 बिलियन डॉलर के स्‍तर पर पहुंच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले 11 हफ्ते के दौरान भारत के फॉरेक्‍स रिजर्व में पहली बार यह बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 13 मई को समाप्‍त हुए सप्‍ताह में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 2.676 बिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज की गई थी। 3 सितंबर 2021 को भारत का Forex Reserve सर्वकालिक उच्‍च स्‍तर 642.453 बिलियन डॉलर के स्‍तर पर पहुंच गया था। इसके बाद इसमें काफी तेजी से गिरावट दर्ज की गई।

    भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी साप्‍ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 20 मई को समाप्‍त हुए सप्‍ताह में फॉरेक्‍स रिजर्व के सभी कंपोनेंट्स में बढ़ोतरी हुई और सबसे ज्‍यादा इजाफा विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों का हुआ।

    विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों का मूल्‍य डॉलर में प्रदर्शित किया जाता है, हालांकि, इनमें गैर-डॉलर मुद्राएं जैसे यूरो, ब्रिटिश पाउंड स्‍टर्लिंग और जापानी येन के मूल्‍यों में उतार-चढ़ाव का असर भी शामिल होता है।

    20 मई को समाप्‍त हुए सप्ताह में स्‍वर्ण भंडार (Gold Reserves) का मूल्‍य253 मिलियन डॉलर बढ़कर 30.823 बिलियन डॉलर हो गया।

    भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत के भंडार की स्थिति 51 मिलियन डॉलर बढ़कर 5.002 बिलियन डॉलर हो गई और IMF के साथ भारत के स्‍पेशल ड्राइंग राइट्स (SDRs) का मूल्‍य 102 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 18.306 बिलियन डॉलर के स्‍तर पर पहुंच गया।