Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Forex reserves: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा ,17 नवंबर तक 595 बिलियन अमेरिकी डॉलर की हुई बढ़त

    By AgencyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Sat, 25 Nov 2023 10:00 AM (IST)

    17 नवंबर को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने समाप्त हफ्ते के लिए भारत के विदेशी मुद्रा भंडार पर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार 17 नवंबर 2023 तक देश का विदेशी मुद्रा भंडार 0.077 बिलियन डॉलर बढ़कर 595.397 बिलियन डॉलर हो गया। पिछले हफ्ते की रिपोर्टिंग के मुताबिक यह 62 मिलियन डॉलर गिरकर 590.321 बिलियन डॉलर हो गया।

    Hero Image
    विदेशी मुद्रा भंडार में हुई बढ़ोतरी, RBI ने साझा की रिपोर्ट

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक () ने 17 नवंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार की रिपोर्ट जारी कर दी है। इस रिपोर्ट के अनुसार 17 नवंबर 2023 तक देश का विदेशी मुद्रा भंडार .077 अरब अमेरिकी डॉलर बढ़कर 595.397 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। वहीं, पिछले हफ्ते की रिपोर्टिंग में यह 62 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 590.321 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जारी साप्ताहिक सांख्यिकीय अनुपूरक के अनुसार, 17 नवंबर को समाप्त सप्ताह के लिए, विदेशी मुद्रा संपत्ति, भंडार का 4.387 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 526.391 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। आपको बता दें कि अक्टूबर 2021 में, देश की विदेशी मुद्रा किटी 645 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी।

    यह भी पढ़ें - Digital Loan में ग्राहकों को आ रही है दिक्कत, लोन में आ रहे ब्लैक पैटर्न पर बैंक को नजर रखने की जरूरत: RBI DG

    पिछले साल से वैश्विक विकास के कारण दबाव के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपये की रक्षा के लिए पूंजी भंडार को तैनात कर दिया। इस ने भंडार को प्रभावित किया है। विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी इकाइयों पर भी असर हुआ है।

    आरबीआई ने कहा कि सप्ताह के दौरान सोने का भंडार 527 मिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 46.042 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। इसमें कहा गया है कि विशेष आहरण अधिकार 120 मिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 18.131 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गए।

    आरबीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि समीक्षाधीन सप्ताह में आईएमएफ के साथ भारत की आरक्षित स्थिति 42 मिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 4.833 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई।

    यह भी पढ़ें - RBI ने BOB, IOB और सिटीबैंक पर लगाया जुर्माना; PNB-AXIS पर भी हो चुकी है कार्रवाई, यह है वजह

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें