Move to Jagran APP

Facebook Fuel for India 2020: प्रेरित करने वाले भारत के लोगों के अनुभवों को किया गया साझा, वाट्सएप और इंस्टाग्राम यूजर्स ने भी रखे विचार

Facebook Fuel for India 2020 सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक द्वारा फेसबुक फ्यूल फॉर इंडिया 2020 कार्यक्रम आयोजित किया गया। बुधवार को इस कार्यक्रम का आखिरी दिन था। इस दो दिवसीय वर्चुअल इवेंट में आशा जुनून और संकल्प से जुड़ी कहानियों को सेलिब्रेट किया गया।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Wed, 16 Dec 2020 10:41 AM (IST)Updated: Wed, 16 Dec 2020 11:39 AM (IST)
Facebook Fuel for India 2020: प्रेरित करने वाले भारत के लोगों के अनुभवों को किया गया साझा, वाट्सएप और इंस्टाग्राम यूजर्स ने भी रखे विचार
Facebook Fuel for India 2020 Event LIVE

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक (Facebook) द्वारा फेसबुक फ्यूल फॉर इंडिया 2020 कार्यक्रम आयोजित किया गया है। बुधवार को इस कार्यक्रम का आखिरी सत्र आयोजित हुआ। इस दो दिवसीय वर्चुअल इवेंट में आशा, जुनून और संकल्प से जुड़ी कहानियों को सेलिब्रेट किया गया। इस कार्यक्रम में उन प्रेरित करने वाले लोगों, समुदाओं और व्यवसायों की कहानियों को बताया गया, जो इकोनॉमिक ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा दे रहे हैं, रचनात्मक अभिव्यक्ति को उजागर कर रहे हैं और डिजिटलीकरण में योगदान दे रहे हैं। इस इवेंट में भारत की उन अद्वितीय कहानियों के बारे में बात की गई, जिन्होंने एक कंपनी के रूप में फेसबुक को प्रेरणा दी है।

loksabha election banner

यहां देखें पूरा कार्यक्रम:

कार्यक्रम में दूसरे दिन देश के विभिन्न उद्यमी, बड़े कारोबारी और छोटे व्यवसायी अपने अनुभवों को साझा किया। मलिका सडानी और मोहित सडानी ने अजित मोहन के साथ बताया कि किस तरह उन्होंने मातृ समुदाय के साथ कंपनी विकसित की। संदीप भूषण ने एक मोबाइल फर्स्ट कंज्यूमर वर्ल्ड में कारोबारों के लिए आवश्यक टूल्स के बारे में अपने विचार साझा किए। इसके बाद अर्चना वोहरा ने पल्लवी मोहादिकर, सुनिता शिव कुमार, मेघना व अन्जू सी. श्रीवास्तव के साथ विभिन्न भारतीय कारोबारों की सक्सेज स्टोरीज के बारे में बताया।

कार्यक्रम में आगे उन ब्रांड्स के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा हुई, जिन्होंने तेजी से अपनी ग्रोथ को प्राप्त किया। इसमें अरुण श्रीनिवासन ने करण बजाज (वाइट हैट जूनियर), शशांक श्रीवास्तव (मारुती सुजुकी) और अनिल विश्वनाथन (मोंडेलेज) के साथ बारी-बारी से चर्चा की और ऑनलाइन बिजनेस मॉडल्स के जरिए प्रमुख ब्रॉन्ड्स के इकोनॉमिक रिकवरी में योगदान के बारे में जाना।

इस वर्चुअल आयोजित हो रहे कार्यक्रम में बुधवार सुबह 11 बजे के सत्र में वाट्सएप के माध्यम से जिन लोगों व कारोबारियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए हैं, उनके बारे में बताया गया। कार्यक्रम में अभिजीत बोस ने भारत के लिए एक लंबी अवधि का सकारात्मक प्रभाव पैदा करने में वाट्सएप के विजन को साझा किया। उन्होंने  कहा कि वाट्सएप (WhatsApp) अब भारत में अपनी सर्विस बढ़ाने की तैयारी में है। इस क्रम में जल्द ही ग्राहकों को इस प्लेटफॉर्म पर इंश्योरेंस, पेंशन और माइक्रो फाइनेंस जैसी सर्विस मिलने लगेगी। वाट्सएप इन सभी सेवाओं को आसान बनाने के लिए बैंक और वित्तीय संस्थाओं जैसे साझीदारों के साथ मिलकर काम करेगी।

इसके बाद कई प्रतिनिधियों ने वाट्सएप से हुए सकारात्मक बदलावों पर बात की। इंस्टाग्राम यूजर्स ने भी इवेंट में अपने अनुभव साधा किए।

कार्यक्रम में पहले दिन मंगलवार को फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग (Facebook chief Mark Zuckerberg) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने भारत में अवसरों को लेकर बात की थी। इन्होंने भारत की आर्थिक वृद्धि को तेज करने में डिजिटलीकरण (Digitization) और छोटे कारोबारों की भूमिका के बारे में चर्चा की थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.