DCX Systems IPO का इस दिन हो सकता है अलॉटमेंट, जानें क्या है GMP का हाल
DCX Systems IPO डीसीएक्स सिस्टम का आईपीओ 31 अक्टूबर से 2 नवंबर को तक रिटेल निवेशकों के लिए खुला था। कंपनी को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला है। कंपनी का आईपीओ 69.79 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ था। डीसीएक्स सिस्टम आईपीओ का अलॉटमेंट 7 नवंबर को हो सकता है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। तीन दिन तक आम पब्लिक के खुला रहने के बाद डीसीएक्स सिस्टम का आईपीओ बंद हो चुका है। अब आईपीओ बोली लगाने वाले निवेशक डीसीएक्स सिस्टम आईपीओ के अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं, जो कि 7 नवंबर, 2022 को संभव है।
बता करें, डीसीएक्स सिस्टम के 500 करोड़ रुपये के इशू को पब्लिक के अच्छा रिस्पांस मिला है। आईपीओ 69.79 गुना भरा गया है, जबकि इसका रिटेल हिस्सा 61.77 गुना भरा है। वहीं, इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम से भी अच्छे संकेत मिल रहे हैं। बाजार के जानकारों के मुताबिक, डीसीएक्स सिस्टम कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम 80 रुपये प्रति शेयर चल रहा है।
.jpg)
DCX Systems का GMP बढ़ा
आज डीसीएक्स सिस्टम का आईपीओ बढ़कर 80 रुपये हो गया है, जोकि कल से करीब 12 रुपये अधिक है। डीसीएक्स सिस्टम का जीएमपी ऐसे समय पर बढ़ रहा है, जब पिछले दिनों अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने के बाद बाजार के सेंटीमेंट में बदलाव आया है। जीएमपी 80 होना इस बात के संकेत दे रहा है कि डीसीएक्स सिस्टम की लिस्टिंग बाजार में दमदार हो सकती है।
.jpg)
क्या होता है GMP?
डीसीएक्स सिस्टम का जीएमपी 80 रुपये है, इससे ये उम्मीद लगाई जा रही है कि डीसीएक्स सिस्टम आईपीओ की लिस्टिंग इशू प्राइस 207 रुपये + 80 रुपये पर हो सकती है, यानी कंपनी का शेयर अपने इशू प्राइस से करीब 42 प्रतिशत ऊपर लिस्ट हो सकता है। डीसीएक्स सिस्टम आईपीओ का प्राइस बैंड 197 से 207 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था।
जानकारों का कहना है कि किसी भी निवेशक को कभी भी ग्रे मार्केट प्रीमियम देखकर निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला नहीं लेना चाहिए। यह बाजार के सेंटीमेंट पर निर्भर करता है। बड़े निवेशक भी सलाह देते हैं कि रिटेल निवेशकों को कंपनी बैलेंसशीट, बिजनेस और भविष्य में होने वाली ग्रोथ के आधार पर ही आईपीओ या फिर किसी कंपनी में निवेश करने का फैसला लेना चाहिए।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।