Move to Jagran APP

Data Patterns ने भी कर दिया मालामाल, 47 फीसद बढ़कर लिस्‍ट हुए शेयर

Data Patterns share price डेटा पैटर्न (इंडिया) लिमिटेड के शेयर जो रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र को इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम की आपूर्ति करते हैं शुक्रवार को 585 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले लगभग 48 प्रतिशत लाभ के साथ सूचीबद्ध हुए।

By Ashish DeepEdited By: Published: Fri, 24 Dec 2021 12:21 PM (IST)Updated: Fri, 24 Dec 2021 05:49 PM (IST)
बीएसई पर इश्यू मूल्य से 47.69 प्रतिशत के प्रीमियम को दर्शाते हुए स्टॉक 864 पर सूचीबद्ध है।

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। डेटा पैटर्न (इंडिया) लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 585 रुपये के Issue Price के मुकाबले लगभग 48 प्रतिशत Premium के साथ लिस्‍ट हुए। बीएसई पर इश्यू मूल्य से 47.69 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ स्टॉक 864 रुपए पर सूचीबद्ध हुए। कंपनी रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र को इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम की आपूर्ति करती है।

loksabha election banner

कंपनी के शेयर एनएसई पर 46.33 फीसदी की उछाल के साथ 856.05 रुपये पर लिस्ट हुए। शुरुआती कारोबार में कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन 4,190.37 करोड़ रुपये था। डेटा पैटर्न्स (इंडिया) लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर पिछले हफ्ते 119.62 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ।

Issue में 59,52,550 इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिए 240 करोड़ रुपये तक का ताजा निर्गम घटक था। ऑफर की कीमत सीमा 555-585 रुपये प्रति शेयर थी। डेटा पैटर्न को ब्लैकस्टोन के पूर्व प्रमुख मैथ्यू सिरिएक द्वारा फ्लोरिंट्री कैपिटल पार्टनर्स (Florintree Capital Partners) एलएलपी कंट्रोल करती है, जिसकी कंपनी में 12.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

श्रीनिवासगोपालन रंगराजन और रेखा मूर्ति रंगराजन द्वारा स्थापित डेटा पैटर्न एकीकृत रक्षा और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स समाधान प्रदाता है। इसके मुख्य कारोबार में परीक्षण, सत्यापन के अलावा इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, फर्मवेयर, मैकेनिकल, उत्पाद प्रोटोटाइप में डिजाइन और विकास शामिल है।

इसने पहला नैनोसेटेलाइट "NiUSAT" को विकसित किया था, जिसे 2017 में तैनात किया गया । इसके अलावा दो और उपग्रह विकसित हो रहे हैं, जैसा कि मसौदे में उल्लेख किया गया है। डेटा पैटर्न रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों जैसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ-साथ डीआरडीओ जैसे रक्षा और अंतरिक्ष अनुसंधान में शामिल सरकारी संगठनों के साथ मिलकर काम करती है।

दूसरी तरफ नकदी प्रबंधन करने वाली कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टम्स के आरंभिक सार्वजानिक निर्गम (आईपीओ) को गुरुवार को अंतिम दिन 1.95 गुना अधिक अभिदान मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर जारी आंकड़े के अनुसार आईपीओ के तहत पेश किए गए 3,75,60,975 शेयरों के मुकाबले 7,32,71,721 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 2.15 गुना तथा गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 1.98 गुना और गैर संस्थागत निवेशक श्रेणी में 1.45 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।

कंपनी के 1,100 करोड़ रुपये के आईपीओ में प्रवर्तक सायन इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड के सभी शेयर की बिक्री पेशकश शामिल है। कंपनी के आईपीओ का मूल्य दायरा 205 से 216 रुपये प्रति शेयर है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.