Move to Jagran APP

D-Mart की चौथी तिमाही की रिपोर्ट पॉजिटिव, नेट प्रॉफिट 3.11 फीसद बढ़कर 426.75 करोड़ हुई

D Mart Q4 net profit। डी-मार्ट ने मार्च 2022 को समाप्त चौथी तिमाही के लिए अपने समेकित नेट प्रॉफिट में 3.11 प्रतिशत की वृद्धि की है। इस वृद्धि के साथ कंपनी ने 426.75 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने बीएसई फाइलिंग में ये बात कही।

By Sarveshwar PathakEdited By: Sat, 14 May 2022 09:42 PM (IST)
D-Mart की चौथी तिमाही की रिपोर्ट पॉजिटिव, नेट प्रॉफिट 3.11 फीसद बढ़कर 426.75 करोड़ हुई
D-Mart की चौथी तिमाही की रिपोर्ट पॉजिटिव ।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। डी-मार्ट ने शनिवार को कहा कि उसके मार्च 2022 को समाप्त चौथी तिमाही के लिए अपने समेकित नेट प्रॉफिट में 3.11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 426.75 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले जनवरी-मार्च तिमाही में 413.87 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान परिचालन से इसका राजस्व 18.55 प्रतिशत बढ़कर 8,786.45 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 7,411.68 करोड़ रुपये था। एवेन्यू सुपरमार्ट्स का कुल खर्च Q4 FY2021-22 में 18.71 प्रतिशत बढ़कर 8,210.13 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 6,916.24 करोड़ रुपये था।

मार्च 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए एवेन्यू सुपरमार्ट्स का समेकित नेट प्रॉफिट 35.74 प्रतिशत बढ़कर 1,492.40 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष में इसने 1,099.43 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। 2021-22 में परिचालन से इसका राजस्व 28.3 प्रतिशत बढ़कर 30,976.27 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2011 में यह 24,143.06 करोड़ रुपये था।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स के सीईओ ने क्या कहा?

एवेन्यू सुपरमार्ट्स के सीईओ और एमडी नेविल नोरोन्हा ने कहा कि मार्च 2022 महीने में फिर से मजबूत रिकवरी और मार्च 2021 की तरह विकास की तरह बहुत संतोषजनक था। उन्होंने कहा कि डी-मार्ट का एफएमसीजी कारोबार ठीक हो रहा है। इस सेगमेंट में हमारे ग्राहकों द्वारा मूल्य प्रस्ताव को स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमारे स्टोर फुटप्रिंट पूरे देश में लगातार बढ़ रहे हैं। हमने इस साल मुख्य रूप से पिछले साल कोविड के कारण देरी से खुलने के कारण रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने कहा कि प्रत्येक का अपना अनूठा जादू है। हम इन सिद्धांतों में सुधार करने की मानसिकता के साथ अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के साथ दोनों चैनलों का संचालन करेंगे। यह सुनिश्चित करेंगे कि खरीदार के लिए मूल्य सर्वोच्च बना रहे।