Move to Jagran APP

Burger King India IPO: फास्ट फूड चेन के आईपीओ को मिला 156 गुना सब्सक्रिप्शन, जानें कब तक हो सकता है शेयरों का आवंटन

आजकल आईपीओ का मौसम चल रहा है। मजबूत पृष्ठभूमि वाली किसी भी कंपनी के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशक हाथों-हाथ ले रहे हैं। इसी कड़ी में फास्टफूड चेन Burger King India के आईपीओ को लेकर भी निवेशकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया।

By Ankit KumarEdited By: Published: Fri, 04 Dec 2020 06:47 PM (IST)Updated: Fri, 04 Dec 2020 06:47 PM (IST)
Burger King India IPO: फास्ट फूड चेन के आईपीओ को मिला 156 गुना सब्सक्रिप्शन, जानें कब तक हो सकता है शेयरों का आवंटन
गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में इसे 354.11 गुना अधिक अभिदान हासिल हुआ।

नई दिल्ली, पीटीआइ। आजकल आईपीओ का मौसम चल रहा है। मजबूत पृष्ठभूमि वाली किसी भी कंपनी के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशक हाथों-हाथ ले रहे हैं। इसी कड़ी में फास्टफूड चेन Burger King India के आईपीओ को लेकर भी निवेशकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। इस पब्लिक ऑफर को आखिरी दिन तक 156.65 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ। यह आईपीओ बुधवार यानी दो दिसंबर, 2020 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी के आईपीओ को बुधवार को पहले कुछ घंटों में ही 100 फीसद से ज्यादा का सब्सक्रिप्शन हासिल हो गया था।  

loksabha election banner

पात्र संस्थागत निवेशकों (QIBs) की श्रेणी में इस आईपीओ को 86.64 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ। गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में इसे 354.11 गुना अधिक अभिदान हासिल हुआ। वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी में इसे 68.14 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। 

Burger King India का यह आईपीओ 810 करोड़ रुपये का है। इस आईपीओ के तहत 450 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इस कंपनी की प्रमोटर इकाई QSR Asia Pte Ltd आईपीओ के जरिए छह करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी। ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से देखा जाए तो इसके जरिए कंपनी 360 करोड़ रुपये जुटा सकती है।

बर्गर किंग इंडिया ने इस आईपीओ के लिए प्रत्येक शेयर की कीमत 59-60 रुपये निर्धारित की है। इससे पहले Burger King India ने मंगलवार को प्रमुख निवेशकों के जरिए 364.5 करोड़ रुपये जुटाए थे।

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सीएलएसए इंडिया, Edelweiss Financial Services और जेएम फाइनेंशियल इस ऑफर के मैनेजर थे।

यह फास्ट फूड चेन भारत में 268 स्टोर्स का संचालन करती है। इनमें आठ का संचालन फ्रेंचाइजी कंपनियों द्वारा किया जाता है। शेष का स्वामित्व कंपनी के पास है।

Burger King India IPO Allotment: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Burger King India Ltd के IPO के तहत शेयरों के आवंटन का काम नौ दिसंबर, 2020 तक पूरा हो सकता है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग शेयर बाजारों पर 14 दिसंबर, 2020 को हो सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.