Move to Jagran APP

BSE को दिसंबर में कंपनियों के खिलाफ 362 निवेशकों की शिकायतें मिलीं, कुछ का हुआ समाधान

महीने के दौरान प्राप्त कुल शिकायतों में से 348 सक्रिय कंपनियों के खिलाफ जबकि 14 निलंबित फर्मों के खिलाफ थीं। समाधान की गई कुल शिकायतों में से 461 सक्रिय कंपनियों के खिलाफ थीं जबकि 12 निलंबित फर्मों के खिलाफ थीं।

By NiteshEdited By: Published: Tue, 04 Jan 2022 03:59 PM (IST)Updated: Tue, 04 Jan 2022 03:59 PM (IST)
BSE को दिसंबर में कंपनियों के खिलाफ 362 निवेशकों की शिकायतें मिलीं, कुछ का हुआ समाधान
BSE receives 362 investor complaints against cos in December fixes 473

नई दिल्ली, पीटीआइ। प्रमुख शेयर बाजार BSE ने मंगलवार को कहा कि उसे दिसंबर 2021 में 207 कंपनियों के खिलाफ शेयरों और कर्ज प्रतिभूतियों की प्राप्ति नहीं होने से संबंधित 362 निवेशकों की शिकायतें मिलीं। इस अवधि के दौरान, स्टॉक एक्सचेंज ने 262 लिस्टेड कंपनियों के खिलाफ 473 शिकायतों का समाधान किया। BSE ने एक बयान में कहा कि समाधान की गई शिकायतों में पिछली अवधि से आगे लाई गई शिकायतें शामिल हैं।

loksabha election banner

एक्सचेंज ने कहा कि फर्मों के खिलाफ की गई शिकायतों में धन, शेयर, डीमैट के साथ-साथ भौतिक, कर्ज प्रतिभूतियों की प्राप्ति नहीं होने, कॉर्पोरेट लाभ, पात्रता और ब्याज शामिल हैं।

महीने के दौरान प्राप्त कुल शिकायतों में से 348 सक्रिय कंपनियों के खिलाफ, जबकि 14 निलंबित फर्मों के खिलाफ थीं। समाधान की गई कुल शिकायतों में से 461 सक्रिय कंपनियों के खिलाफ थीं जबकि 12 निलंबित फर्मों के खिलाफ थीं।

लंबित निवेशक शिकायतों वाली कंपनियों में जेके फार्माकेम लिमिटेड, गुजरात पर्सटॉर्प इलेक्ट्रॉनिक्स, गुजरात नर्मदा फ्लाईएश कंपनी लिमिटेड, टीम लेबोरेटरीज, ब्लेज़न मार्बल्स, सप्तक केम एंड बिजनेस लिमिटेड, गुजरात मेडिटेक लिमिटेड, ग्लोबल सिक्योरिटीज, विलार्ड इंडिया लिमिटेड और सॉफ्टट्रैक वेंचर इन्वेस्टमेंट लिमिटेड शामिल हैं।

शेयर बाजारों लगातार तीसरे दिन तेजी, , सेंसेक्स 673 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,800 अंक के पार

घरेलू शेयर बाजारों में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही। वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच चौतरफा लिवाली से बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 673 अंक मजबूत हुआ। कारोबारियों के अनुसार, डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट के बावजूद मजबूत निर्यात आंकड़ों से भी लिवाली को समर्थन मिला।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और कारोबार के दौरान इसमें अच्छी तेजी बनी रही। अंत में यह 672.71 अंक यानी 1.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,855.93 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 179.55 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,805.25 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में एनटीपीसी, पावर ग्रिड, एसबीआई, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और टीसीएस में 5.48 प्रतिशत तक की तेजी रही। दूसरी तरफ सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ. रेड्डीज और इन्फोसिस 1.21 प्रतिशत तक नुकसान में रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.