Move to Jagran APP

अमेरिका के अरबपतियों में गिने जाते हैं इन पांच भारतीयों के नाम, जानिए कितनी दौलत है इनके पास

फोर्ब्स पत्रिका ने हाल ही में एक सूची तैयार की है, जिसमें अमेरिका की सबसे धनी (करोड़पतियों) लोगों को जगह दी गई है। इस सूची में पांच भारतीयों ने भी अपनी जगह बनाई है।

By Praveen DwivediEdited By: Published: Sun, 09 Oct 2016 08:21 PM (IST)Updated: Sun, 09 Oct 2016 08:26 PM (IST)
अमेरिका के अरबपतियों में गिने जाते हैं इन पांच भारतीयों के नाम, जानिए कितनी दौलत है इनके पास

नई दिल्ली: दौलत के मामले में भारतीय सिर्फ अपने देश में ही नहीं बल्कि दुनिया के बड़े देशों में भी अपना परचम लहरा रहे हैं। अमेरिका के अमीरों में अब भारतीयों का जलवा भी किसी से छिपा नहीं है। फोर्ब्स पत्रिका ने हाल ही में एक सूची तैयार की है, जिसमें अमेरिका की सबसे धनी (करोड़पतियों) लोगों को जगह दी गई है। इस सूची में पांच भारतीयों ने भी अपनी जगह बनाई है। गौरतलब है कि फोर्ब्स की इस सूची में करीब 400 लोग शामिल हैं।

loksabha election banner

अमेरिका के अमीरों में भारतीय:

अमेरिका के अमीरों की फोर्ब्स सूची में जिन पांच भारतीयों को शामिल किया गया है उनके नाम रोमेश वाधवानी, भारत नीरजा देसाई, राकेश गंगवाल, जॉन कपूर और केआर श्रीराम हैं

बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर शख्स:

वहीं फोर्ब्स की इस सूची के मुताबिक माइक्रोसाफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स अमेरिका के सबसे अमीर शख्स हैं। फोर्ब्स की इस सूची में उन्हें लगातार 23वें साल नंबर वन की कुर्सी हासिल हुई है।

सूची में नंबर एक और दो कौन?

नंबर 1- बिल गेट्स:

फोर्ब्स के अनुसार बिल गेट्स 8100 करोड़ डॉलर की प्रॉपर्टी के साथ लिस्ट में टॉप पर हैं।

नंबर 2- जेफ बेजोस:

अमेजन डॉट कॉम के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस 6700 करोड़ डॉलर की प्रॉपर्टी के साथ इस सूची में दूसरे नंबर पर काबिज हैं।

सूची में भारतीयों के नाम:

फोर्ब्स में 222वां स्थान

रमेश वाधवानी: (फाउंडर सिंफनी टेक्नोलॉजी)
प्रॉपर्टी: 300 करोड़ डॉलर

फोर्ब्स में 274वां स्थान

भरत नीरजा देसाई: (आउटसोर्सिंग फर्म सिंटेल के को-फाउंडर)
प्रॉपर्टी: 250 करोड़ डॉलर

फोर्ब्स में 321वां स्थान

राकेश गंगवाल
: (एयरलाइंस वेटरन)
प्रॉपर्टी: 220 करोड़ डॉलर

फोर्ब्स में 335वां स्थान

जॉन कपूर: (एंटरप्रेन्योर)
प्रॉपर्टी: 210 करोड़ डॉलर

फोर्ब्स में 361वां स्थान

केआर श्रीराम:
(सिलिकन वैली एंजल इंवेस्टर)
प्रॉपर्टी: 190 करोड़ डॉलर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.