Move to Jagran APP

Car Loan पर विभिन्न बैंक ले रहे यह ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस, तुलना कर चुनें सबसे फायदेमंद विकल्प

Car Loan SBI 7.95 फीसद से लेकर 11.45 फीसद ब्याज दर के साथ कार लोन की पेशकश करता है।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Mon, 15 Jun 2020 05:47 PM (IST)Updated: Mon, 15 Jun 2020 06:15 PM (IST)
Car Loan पर विभिन्न बैंक ले रहे यह ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस, तुलना कर चुनें सबसे फायदेमंद विकल्प
Car Loan पर विभिन्न बैंक ले रहे यह ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस, तुलना कर चुनें सबसे फायदेमंद विकल्प

नई दिल्ली, पवन जायसवाल। कोई सा भी लोन लेने से पहले बाजार में विभिन्न कर्जदाताओं द्वारा दिये जा रहे ऑफर्स की तुलना अवश्य कर लेनी चाहिए। अधिकतर नौकरीपेशा लोग लोन लेकर कार खरीदते हैं। कई सारे कमर्शियल बैंक नई कार खरीदने के लिए कार लोन की पेशकश करते हैं। कार लोन से ग्राहकों को नई कार खरीदने में सहूलियत होती है, लेकिन कार लोन में प्रोसेसिंग फीस और ब्याज भी देना होता है। इसलिए एक ग्राहक को ऐसे कर्जदाता से कार लोन लेना चाहिए, जो कम ब्याज और कम प्रोसेसिंग फीस में कार लोन उपलब्ध करा रहा हो। आइए कुछ प्रमुख बैंकों के कार लोन्स की तुलना करते हैं।

loksabha election banner

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के कार लोन की रीपेमेंट अवधि सात साल है। यह बैंक ऑन-रोड प्राइस पर कार फाइनेंस करता है। एसबीआई कार की ऑन-रोड प्राइस के 90 फीसद तक की रकम फाइनेंस करता है। यहां कोई एडवांस ईएमआई नहीं देनी होती है। एसबाई के कार लोन में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कवर का विकल्प भी उपलब्ध होता है। एसबीआई 7.95 फीसद से लेकर 11.45 फीसद ब्याज दर के साथ कार लोन की पेशकश करता है। बैंक लोन अमाउंट के 0.25 फीसद से 0.50 फीसद तक+जीएसटी प्रोसेसिंग फीस के रूप में लेता है।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

यह बैंक कार लोन के लिए अधिकतम 84 ईएमआई का रीपेमेंट समय देता है। इस बैंक में कार लोन पर ब्याज दर 7.40 फीसद से 7.65 फीसद के बीच है। बैंक प्रोसेसिंग फीस के रूप में लोन अमाउंट की 0.25 फीसद राशि लेता है। यह न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 1,500 रुपये है।

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

इस बैंक से कार लोन लेने पर लोन राशि का एक फीसद प्रोसेसिंग फीस लगती है। यह न्यूनतम 5,000 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये होनी चाहिए। इस बैंक के कार लोन पर वाहन के आधार पर 8.80 फीसद से 10 फीसद तक ब्याज दर लगती है। इस बैंक के कार लोन पर 700 रुपये डॉक्यूमेंटेशन चार्ज लगता है।

एक्सिस बैंक (Axis Bank)

इस बैंक में 36 महीने की अवधि वाले कार लोन पर ब्याज दर 9.05 फीसद से 11.30 फीसद के बीच है। इस बैंक के कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस 3,500 रुपये से 5,500 रुपये के बीच है। वहीं, डॉक्यूमेंटेशन चार्ज 500 रुपये है। इसके अलावा 36 महीने से अधिक की अवधि वाले कार लोन पर भी ब्याज दर 9.05 फीसद से 11.30 फीसद, प्रोसेसिंग फीस 3500-5500 रुपये और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज 500 रुपये है।

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

इस बैंक से नई कार खरीदने के लिए कार लोन लेने पर 35 महीने की अवधि तक के लिए 12.85 फीसद ब्याज दर लगती है और 36 महीने से 84 महीने की अवधि के लिए 9.30 फीसद ब्याज दर लगती है। इसके अलावा पुरानी कार खरीदने के लिए कार लोन पर 14.25 फीसद ब्याज दर लगती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.