Dreamers Edu Hub के छात्रों का AFCAT–2 में शानदार प्रदर्शन, 30 में से 24 छात्रों ने हासिल की सफलता
रक्षा परीक्षाओं में ड्रीमर्स एजु हब ने AFCAT–2 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। संस्थापक हरिओम चौधरी के नेतृत्व में 30 विद्यार्थियों में से 24 ने सफलता प्राप्त की। NDA–CDS 2025 परीक्षा में भी 80 प्रतिशत प्रश्न संस्थान के स्टडी-मटीरियल से मेल खाए। संस्थान ने AFCAT लिखित परीक्षा पास करने वाले छात्रों को फ्री SSB इंटरव्यू कोचिंग भी दी। यह संस्थान Defence Coaching के क्षेत्र में भरोसेमंद नाम है।

ब्रांड डेस्क, नई दिल्ली। रक्षा परीक्षाओं की तैयारी के लिए देशभर में प्रसिद्ध ड्रीमर्स एजु हब ने एक बार फिर से सफलता का परचम लहराया है। संस्थापक हरिओम चौधरी के नेतृत्व में यहां के विद्यार्थियों ने AFCAT–2, 2025 के घोषित परिणामों में शानदार प्रदर्शन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। खास बात यह है कि इस बैच में केवल 30 विद्यार्थी थे, जिनमें से 24 ने सफलता प्राप्त की।
सफल अभ्यर्थियों की सूच
प्रज्ञा, आकाश, अजय, सागर, परम्वीर, तुषार सारस्व, दिव्या, शुभांगी, नवराज, अमन गैरोला, अभिषेक, मीनाक्षी, दीपिका, के. निवास, उज्ज्वल, राधिका, अनुज, विवेक, विकास, दिव्यांशी तथा निपुणिका।
पुराने रिकॉर्ड भी शानदार
NDA–CDS 2025 परीक्षा में 80 प्रतिशत प्रश्न संस्थान के क्लासरूम/स्टडी-मटीरियल से मेल खाए।
एक माह में 35 NDA चयन और एक ही दिन में 6 सिफारिशें (Recommendations) कर संस्था सुर्ख़ियों में रही। छात्र लगातार एयरफोर्स, नेवी और आर्मी तीनों विंग्स में चयनित हो रहे हैं।
संस्थापकों का संदेश
संस्थान के संस्थापक हरिओम चौधरी ने कहा कि यह उपलब्धि केवल विद्यार्थियों की नहीं, बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र की विजय है। हमारे युवा भारतीय वायुसेना की रीढ़ बनेंगे और आकाश की असीम ऊंचाइयों को छूएंगे।
सह-संस्थापिका अंकिता तनेजा मैम ने इस उपलब्धि का श्रेय फैकल्टी टीम को दिया और बताया कि ड्रीमर्स ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद AFCAT लिखित परीक्षा पास करने वाले सभी छात्रों को फ्री SSB इंटरव्यू कोचिंग दी थी। इस बार भी यह पहल जारी रहेगी।
निष्कर्ष
AFCAT–2, 2025 में Doon Defence Dreamers का यह प्रदर्शन एक बार फिर सिद्ध करता है कि संस्थान भारत की सबसे भरोसेमंद Defence Coaching Academy है। देहरादून से निकल रही यह सफलता की कहानी अब राष्ट्रीय स्तर पर लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।