Move to Jagran APP

सात निश्चय के कार्यों में तेजी लाएंगे कार्यपालक सहायक

बगहा। मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं ग्रामीण गली नाली पक्कीकरण निश्चय योजना के समुचित क्रियान्वयन के लिए कार्यपालक सहायकों की नियुक्ति की गई है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 30 Oct 2018 10:27 PM (IST)Updated: Tue, 30 Oct 2018 10:27 PM (IST)
सात निश्चय के कार्यों में तेजी लाएंगे कार्यपालक सहायक
सात निश्चय के कार्यों में तेजी लाएंगे कार्यपालक सहायक

बगहा। मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं ग्रामीण गली नाली पक्कीकरण निश्चय योजना के समुचित क्रियान्वयन के लिए कार्यपालक सहायकों की नियुक्ति की गई है। इन कार्यों का क्रियान्वयन एवं पंजियों के समुचित संधारण को लेकर इनके दायित्वों का निर्वहन पंचायत स्तर पर किया जाना है। जिसको देखते हुए विभागीय निर्देश के आलोक में बगहा दो प्रखंड में कुल 23 कार्यपालक सहायकों ने अबतक योगदान किया है। कार्यहित को देखते हुए सभी सहायकों को पंचायतवार पदस्थापना की गई है। प्रखंड कार्यालय से प्राप्त आवेदन के अनुसार गोल्डी कुमारी बिनवलिया बोदसर, खुश्बु कुमारी-1 को हरनाटांड़, संजीत कुमार को नौरंगिया दरदरी, विकास कुमार को वाल्मीकिनगर एवं लक्ष्मीपुर रमपुरवा, खुश्बु कुमारी-2 को महुअवा कटहरवा, व दीपु कुमार गुप्ता को चमवलिया भेजा गया है। वहीं उमेश कुमार को चंपापुर गोनौली,पुरूषोत्तम कुमार को बेलहवा मदनपुर, अशोक कुमार बैराटी बरिअरवा, बृजेश चौधरी-बकुली पचगांवा, सफीना खातून-नरवल बरवल, मंजीत कुमार शर्मा- देवरिया तरूअनवा व भड़छी, पूजा कुमारी1- मंगलपुर औसानी, मनीषा कुमारी- यमुनापुर टंड़वलिया, पूजा कुमारी2- नयागांव रमपुरवा, खुश्बु कुमारी3- बलुआ छत्रौल, शत्रुधन कुमार- सेमरा कटकुईयां, दिलीप कुमार- बैरागी सोनवर्षा, चंदन राम- पैकवलिया मर्यादपुर, अमित कुमार- खरहट त्रिभौनी, शिवशंकर कुमार पासवान-जितरी नौतनवां, अमीत कुमार वर्णवाल- ढोलबजवा लक्ष्मीपुर, एवं अजय कुमार को संतपुर सोहरिया भेजा गया है।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.