Move to Jagran APP

वाद निपटाने और हाथ मिलाने में ही समझदारी : जिला जज

बेतिया। जिला जज अभिमन्यु लाल श्रीवास्तव ने कहा कि जिसका कोई नहीं उसका जिला विधिक सेवा प्राधिकार है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 15 Dec 2019 12:21 AM (IST)Updated: Sun, 15 Dec 2019 12:21 AM (IST)
वाद निपटाने और हाथ मिलाने में ही समझदारी : जिला जज

बेतिया। जिला जज अभिमन्यु लाल श्रीवास्तव ने कहा कि जिसका कोई नहीं उसका जिला विधिक सेवा प्राधिकार है। प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित नेशनल लोक अदालत में वादों का निपटारा करने और हाथ मिलाने में ही समझदारी है। विवाद का कोई अंत नहीं है। जितना बढ़ाइएगा उतना बढ़ेगा। आपस में भाईचारा कायम कर वादों का निपटारा कर लेने में ही सबकी भलाई है। इससे समय और पैसे की बचत होगी। साथ-साथ घर और परिवार में शांति भी बनी रहेगी। वे शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन में नेशनल लोक अदालत में उपस्थित अधिवक्ताओं, पक्षकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नेशनल लोक अदालत में कुछ मिनटों में ही वादों का ऑन द स्पॉट निपटारा हो जाता है। इसका लाभ हर किसी को उठाना चाहिए। इस दौरान वादों के निपटारा के लिए कुल 10 बेंचों को लगाया गया था, जिसके माध्यम से कुल 633 वादों का निपटारा हुआ। इनमें सबसे सबसे ज्यादा विभिन्न बैंकों से जुड़े लगभग 501 वाद शामिल रहे। बैंकों में सबसे ज्यादा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 158 वादों का निपटारा हुआ, जिसकी समझौता राशि 13360302 रही। दूसरे नंबर पर उत्तर ग्रामीण बैंक 135 वादों का निपटारा किया गया, जिसकी समझौता राशि 4973174 रही। तीसरे नंबर पर पीएनबी बैंक रहा। इस बैंक से जुड़े कुल 104 वादों का निपटारा किया गया, जिसकी समझौता राशि 6087750 रही। बैंक ऑफ बड़ौदा से जुड़े 34 वादों का निपटारा हुआ, जिसकी समझौता राशि 1593900 रही। यूको बैंक के कुल 19 वादों का निपटारा किया गया, जिसकी समझौता राशि 435700 रही। बैंक ऑफ इंडिया के कुल 09 वादों का निपटारा किया गया, जिसकी समझौता राशि 349000 रही। भूमि विकास बैंक के 03 वादों का निपटारा किया गया, जिसकी समझौता राशि 71000 रही। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 39 वादों का निपटारा किया गया, जिसकी समझौता राशि 1136526 रही। मजदूर वाद के 02 वादों का निपटारा किया गया, जिसकी समझौता राशि 15000 रही। जंगल वाद के कुल 07 वादों का निपटारा किया गया, जिसकी समझौता राशि 51000 रही। वहीं बीएसएनएल से जुड़े 23 मामलों का निपटारा किया गया, समझौता राशि 86652 रही। सुलह योग्य कुल 111 आपराधिक वादों का निपटारा किया गया।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.