Move to Jagran APP

Bihar News: चनपटिया में असामाजिक तत्वों ने मंदिर में की शरारत, शिवलिंग समेत चार मूर्तियां तोड़ी

सोमवार रात चनपटिया के सिकरहना नदी के किनारे स्थित शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों ने स्थापित शिवलिंग भगवान गणेश कार्तिकेय व नंदी बाबा की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। लोगों को इस बात की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने इस मामले में चनपटिया वॉर्ड दो के निवासी ग्रहण मुखिया को हिरासत में लिया है।

By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Tue, 14 May 2024 04:52 PM (IST)
Hero Image
चनपटिया में असामाजिक तत्वों ने मंदिर में की शरारत
जागरण संवाददाता, बेतिया। असामाजिक तत्वों ने सोमवार की रात चनपटिया के सिकरहना नदी के किनारे स्थित शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग, भगवान गणेश, कार्तिकेय व नंदी बाबा की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया है।

सोमवार की सुबह लोगों को इसकी जानकारी हुई। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई। आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

इन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया

इस मामले में पुलिस ने चनपटिया वॉर्ड दो के निवासी ग्रहण मुखिया को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मंदिर सवा सौ वर्ष पुराना है। लक्कड़ बाबा ने नदी किनारे इस मंदिर की स्थापना कराई थी।

बताया जाता है कि चनपटिया के हरेंद्र मुखिया रात करीब 2:30 बजे मंदिर में पूजा करने आए थे। मूर्तियों को खंडित देख वे दंग रह गए। उन्होंने इसकी सूचना पुजारिन कैलाशी दास को दिया।

तेजी से फैली मंदिर तोड़ने की सूचना

इसके बाद मंदिर में मूर्तियों को तोड़ने की सूचना जंगल के आग की तरह फैल गई। वहां लोगों को भी भेड़ लग गई। पुलिस मामले की जांच करने मौके पर पहुंची।

इस बाबत चनपटिया थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया है। मामले में एक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें-

Bihar News : अंधेरी रात में किराना दुकानदार से लूटपाट, विरोध करने पर मारी गोली; 4 लाख लेकर हो गए फरार

Nalanda News : अंधेरी रात में इस नियत से घर में घुसे दो अनजान युवक, लोगों ने पकड़कर खूब पीटा; पुलिस तक पहुंची बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।