Move to Jagran APP

Heatwave Alert: आग उगल रहा सूरज, गर्मी को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट; अभी और पारा चढ़ने की आशंका

विगत कुछ दिनों से सूर्य की किरणें आग उगल रही है। सुबह में ही तेज धूप निकल निकल जाती है। दोपहर आते-आते सूर्य से मानो आग बरसने लगता है। जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और तेज धूप की वजह से लोग घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान में करीब दो डिग्री सेंटीग्रेड गिरावट दर्ज की गई।

By Manoj Mishra Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Mon, 22 Apr 2024 06:10 PM (IST)Updated: Mon, 22 Apr 2024 06:10 PM (IST)
आग उगल रहा सूरज और गर्मी को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, बेतिया। Heatwave Alert: विगत कुछ दिनों से सूर्य की किरणें आग उगल रही है। सुबह में ही तेज धूप निकल निकल जाती है। दोपहर आते-आते सूर्य से मानो आग बरसने लगता है।

loksabha election banner

भीषण गर्मी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तेज धूप की वजह से लोग घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान में करीब दो डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट दर्ज की गई।

अधिकत तापमान

अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया। लेकिन अभी भी गर्मी से राहत की संभावना नहीं है। कृषि अनुसंधान केंद्र माधोपुर के कृषि वैज्ञानिक डॉ. धीरज कुमार तिवारी ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा।

अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की संभावना है।

छांव की तलाश में लोग, कूलर और पंखा बना सहारा

दिन को घर से बाहर निकलने वाले लोग सूर्य की तेज किरणों से बचने के लिए छांव की तलाश करते नजर आए। समाहरणालय, एसपी कार्यालय आदि सरकारी दफ्तरों में विभिन्न कामों से आने वाले लोगों को खासी परेशानी हुई।

लोग धूप से बचने के लिए पेड़ों की छांव में बैठे दिखे। गर्मी से बचाव के लिए पंखा और कूलर लोगों के लिए सहारा बना है। हालांकि भीषण गर्मी में भी बिजली की सप्लाई बाधित होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

गर्मी से बचने के लिए करें ये उपाय

  • रोजाना पर्याप्त मात्रा में ठंडा पानी पिएं. कम से कम पांच लीटर पानी का सेवन करें
  • ज्यादा तेल मसाला खाने से बचें
  • मूली, नींबू, संतरे जैसे फल, दही, प्याज, पुदीना का सेवन करे
  • तेज धूप में निकलने से बचें
  • धूप में निकालना जरूरी हो तो सिर और शरीर के अंगों को सूती कपड़े से ढक कर रखें
  • खाने में स्वच्छता का ध्यान रखें
  • लिक्विड चीजों का ज्यादा सेवन करें
  • एक बार में अधिक खाने से परहेज करें
  • आरामदायक कपड़े पहनें
  • तेज धूप में शारीरिक श्रम करने से बचे

तिथि- अधिकतम तापमान- न्यूनतम तापमान ( डिग्री सेंटीग्रेड में)

23 अप्रैल- 40 से 42- 24 से 26

24 अप्रैल- 40 से 42- 24 से 26

25 अप्रैल- 40 से 42- 24 से 26

26 अप्रैल- 40 से 42- 24 से 26

माधोपुर के कृषि वैज्ञानिक ने लोगों को धूप से बचने की दी सलाह

माधोपुर के कृषि वैज्ञानिक डॉ. धीरू कुमार तिवारी ने बताया कि जिले में काफी गर्मी पड़ रही है। अप्रैल के तीसरे सप्ताह में ही तापमान 40 डिग्री पार कर गया है। अगले तीन-चार दिनों तक मौसम में बदलाव की संभावना नहीं है। लोगों को तेज धूप से बचकर रहनी चाहिए।

ये भी पढे़ं-

लू का किडनी-दिमाग व दिल पर पड़ता है असर, अचानक बढ़ जाए शरीर का तापमान तो तुरंत लगाए यह लेप; झटपट मिलेगा आराम

Weather News: अब राह चलते जान सकेंगे मौसम का हाल, ऑटोमैटिक स्टेशन से मिलेगी सूचना; हर 15 मिनट में...


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.