Move to Jagran APP

56 संवेदनशील छठ घाटों पर कंट्रोल रूम

बगहा। अनुमंडल के 56 छठ घाटों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इन सभी घाटों पर प्रशासनिक महकमे ने कंट्रोलरूम स्थापित किया है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 11 Nov 2018 10:52 PM (IST)Updated: Sun, 11 Nov 2018 10:52 PM (IST)
56 संवेदनशील छठ घाटों पर कंट्रोल रूम

बगहा। अनुमंडल के 56 छठ घाटों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इन सभी घाटों पर प्रशासनिक महकमे ने कंट्रोलरूम स्थापित किया है। जहां कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। ये कर्मी 13 नवंबर की सुबह से 14 नवंबर को सुबह 10 बजे तक ड्यूटी बजाएंगे। इन घाटों पर नावों के साथ नाविक, गोताखोर व स्वयंसेवक भी तैनात किए गए हैं। इन घाटों पर व्रतियों की सुरक्षा के ²ष्टिकोण से लाइफ जैकेट, मोटरबोट और महाजाल की भी व्यवस्था की गई है। ताकि आपातकालीन स्थिति में इनका उपयोग किया जा सके। एसडीएम ने बगहा और रामनगर चीनी मिलों को सड़कों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए 13 नवंबर की सुबह 6 बजे तक 14 नवंबर को सुबह 10 बजे तक पेराई बंद रखने का आदेश दिया है। इस समयावधि में सड़कों पर गन्ना लदे वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। पूर्व में ही ट्रेनों की गति को कम करने के लिए एसडीएम ने रेलवे को पत्राचार किया था। अनुमंडल के 171 छठ घाटों पर एक-एक दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। साथ ही सुरक्षाकर्मी भी छठ घाटों पर तैनात रहेंगे। जबकि सभी 18 थाना क्षेत्रों के लिए एक-एक दंडाधिकारी को रिजर्व में रखा गया है। घाटों की साफ सफाई और साज-सज्जा की जिम्मेदारी नगर परिषद प्रबंधन के दी गई है। मेडिकल और अग्निशमन दस्ता प्रमुख छठ घाट पर तैनात रहेगा। बता दें कि लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर माहौल भक्तिमय हो गया है। छठ व्रती 24 घंटे के निर्जला उपवास के दौरान 13 नवंबर की संध्या पहर अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य देंगे। 14 नवंबर की सुबह उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य देने के साथ ही इस महापर्व का समापन हो जाएगा। इन घाटों पर बने हैं कंट्रोलरूम रामधाम मंदिर, सोझीघाट, चखनी रजवटिया, भैरोगंज, चौतरवा पोखरा, धोबी घाट, नरैनापुर घाट, गोलाघाट, बेलवा घाट वाल्मीकिनगर, मंगलपुर घाट, कालीघाट, शास्त्रीनगर घाट, कैलशवा बाबा घाट, डुमवलिया घाट, लवकुश घाट, छठिया घाट, मेघवल मठिया घाट, मिल बहुअरी घाट, विलासपुर घाट, खटौरी छठघाट, छवघरिया छठ घाट, पकड़िहवा घाट, गोबरहिया घाट, श्रीपतनगर घाट, मुड़ाडीह घाट, ठोरी बाजार घाट, भिलोरवा टोला घाट, परसौनी घाट, सुगौली घाट, सोहगी बरवा घाट, नैनाहा घाट, नैनहा मंदिर के समीप पोखरा, मधुआ घाट, मरिचहवा घाट, बांसी घाट, देवीपुर घाट, कठार उच्च विद्यालय के समीप पोखरा, ढोकनी नाला घाट, बांसी नदी पर बरवा घाट, बरवा लठिहवा पोखरा, पिपरपाती ब्रह्मस्थान, निविहवा नोनियाटोली, सेमरबारी छठ घाट, लक्ष्मीपुर स्कूल के समीप घाट, मुराडीह बाजार घाट, घघवा छठ घाट, हथुअनवा पुल के समीप घाट, बिनही नवगांवा घाट, डिही पकड़ी मलाही घाट, जिगनही घाट, मलाही टोला घाट, भुआल पट्टी पुल, सोना भवानी घाट लोक आस्था के महापवर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। 56 घाटों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। कुल 189 दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। चीनी मिल 24 घंटे तक बंद रहेंगे।

loksabha election banner

घनश्याम मीना, एसडीएम बगहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.