Move to Jagran APP

विश्व योग दिवस : लाखों ने किया सूर्य नमस्कार

वैशाली। विश्व योग दिवस पर हाजीपुर जिला मुख्यालय से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों में मंगलवार क

By Edited By: Published: Wed, 22 Jun 2016 03:05 AM (IST)Updated: Wed, 22 Jun 2016 03:05 AM (IST)
विश्व योग दिवस : लाखों ने किया सूर्य नमस्कार

वैशाली। विश्व योग दिवस पर हाजीपुर जिला मुख्यालय से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों में मंगलवार की सुबह विभिन्न संस्थानों द्वारा आयोजित योग शिविर में हजारों लोगों ने भारत की सदियों प्राचीन योग पद्धति को आत्मसात किया। इस मौके पर न सिर्फ लोगों ने योग के महत्व को जाना व पहचाना बल्कि इसके विभिन्न आसनों का घंटों अभ्यास किया। रुडसेट इंस्टीट्यूट में आयोजित योग शिविर में प्रशिक्षित उद्यमियों के संगठन आरटे के सदस्यों के साथ-साथ संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों को योग प्रशिक्षक हरिशंकर ने योगाभ्यास कराया। इस मौके पर संस्थान के निदेशक शिशिर कुमार, संकाय सदस्य अजित कुमार, राजेश, आरती ¨सह, र¨वद्र कुमार आदि उपस्थित थे। वहीं सूरजदेव मेमोरियल स्कूल में विद्यालय के निदेशक विजय कुमार व उप प्राचार्य अश्विनी कुमार के मार्गदर्शन में बच्चों ने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। उधर आरएस पब्लिक स्कूल में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षक शत्रुध्न प्रसाद यादव व दीप कुमार ने बच्चों को योगाभ्यास कराया। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका अनीता शर्मा ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। इधर रंजनदेव समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में सहयोगी हाईस्कूल के निकट योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन वार्ड पार्षद सुनैना देवी ने किया। इस अवसर पर योग गुरु राम प्रसाद निराला, प्रेम, पियूष ने लोगों को योगाभ्यास कराया। इधर गुरु वशिष्ठ विद्यालय डॉ. दामोदर प्रसाद ¨सह ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास कराया।

loksabha election banner

महुआ : महुआ में योग दिवस के मौके पर मूर्तिकार राकेश लाल बिहारी ने रेत पर योग की मुद्रा से संबंधित बेहतरीन कलाकृति के माध्यम से इसकी महत्ता को दर्शाया। संत जोसेफ स्कूल महुआ में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर विद्यालय के लगभग 1000 च्च्चों ने विद्यालय के निदेशक सत्येंद्र कुमार ¨सह, प्राचार्य सीमा ¨सह, बालमुकुंद, राम रतन ¨सह आदि के मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया। वहीं गायत्री परिवार के तत्वाधान में कदम चौक ¨सघाड़ा स्थित रेस पब्लिक स्कूल में योग दिवस का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन समाजसेवी बलराम ¨सह, पूर्व प्रधानाचार्य रामसरीखन राय ने संयुक्त रुप से किया। योग शिविर में प्रदीप कुमार, दिनेश राय सहित 500 च्च्चे एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

गोरौल : योग के माध्यम से ही आत्मा से परमात्मा का मिलन संभव है। योग ऐसी प्राचीन पद्धति है जिसे अगर नियमित रूप से आत्मसात कर लिया जाए तो लंबे समय तक इंसान स्वस्थ रह सकता है। मंगलवार को गोरौल प्रखंड परिसर में विश्व योग दिवस के अवसर पर योग शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय ¨सह ने उक्त बाते कही। मुख्य योग प्रशिक्षक सह धर्म जागरण के प्रचारक अमिय भूषण ने कहा कि सर्वप्रथम भगवान शंकर ने ही योग का अविष्कार किया था उसके बाद भगवान कृष्ण ने पूरी दुनिया को सिखाने का काम किया। उन्होंने कहा की ऋषि पंतजलि ने कहा था की चित के अंदर जो वृतिया उत्पन्न होती है उसे रोकना योग का काम है। इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद धनमंति देवी, मुखिया कुमारी लक्ष्मी गुप्ता आदि उपस्थित थे। शिविर का आयोजन मुक्ति आनन्द समाजिक संस्थान के तत्वाधान में किया गया था। योग शिविर की अध्यक्षता समाजसेवी शिशुपाल सुंदरम ने की जबकि संचालन संस्था के सचिव राजकुमार सहनी ने किया।

बिदुपुर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गायत्री परिवार द्वारा किड्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कंचनपुर में योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शांति कुंज हरिद्वार से प्रशिक्षण प्राप्त गायत्री परिवार के प्रशिक्षक दीनानाथ खत्री के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं च् बच्चों ने योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक रविरंजन, पूनम कुमारी, अनुराधा, विपिन कुमार शर्मा, सतीश कुमार ¨सह, आनंद मोहन चौधरी, विनोद ठाकुर, विकास ऋतिक, सौम्या, शिवानी, आकृति आदि उपस्थित थे।

लालगंज : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लालगंज शारदा सदन पुस्तकालय में योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पतंजलि योग पीठ के प्रशिक्षक लौलिन ¨सह ने उपस्थित लोगों को योगाभ्यास कराया। शिविर में धर्म संघ के प्रांतीय अध्यक्ष पंडित रामाशंकर शास्त्री, पुस्तकालय के सहायक सचिव संजय मंडल, नगर पार्षद हृदय कुमार, नगर पंचायत क्षेत्र के सैकड़ों पुरुष एवं महिलाओं ने भाग लिय


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.